scorecardresearch
 

UP: ट्रेन में वसूली कर रहे थे TTE-पुलिसवाले, VIDEO बनाया तो ट्रेन से फेंका

यूपी में एक युवक को ट्रेन में अवैध वसूली कर रहे टीटीई और पुलिसकर्मियों का वीडियो बनाने की कीमत जान देकर चुकानी पड़ी. आरोपियों ने पहले उसकी जमकर पिटाई की जिसके बाद उसे चलती ट्रेन से धक्का दे दिया.

Advertisement
X
चलती ट्रेन से युवक को फेंका
चलती ट्रेन से युवक को फेंका

Advertisement

यूपी में एक युवक को ट्रेन में अवैध वसूली कर रहे टीटीई और पुलिसकर्मियों का वीडियो बनाने की कीमत जान देकर चुकानी पड़ी. आरोपियों ने पहले उसकी जमकर पिटाई की जिसके बाद उसे चलती ट्रेन से धक्का दे दिया. हादसे में युवक की मौत हो गई. मृतक बीजेपी नेता का बेटा था.

मिली जानकारी के अनुसार, मामला यूपी के महोबा इलाके का है. बिहार के मोहनियां निवासी मृतक राहुल भाजपा नेता छोटन सिंह का बेटा था. वह पत्नी के साथ दिल्ली में रहता था. बीती 25 अगस्त को राहुल तीज मनाने दिल्ली से मोहनियां जा रहा था. ट्रेन का रूट बदलने की वजह से वह झांसी से चंबल एक्सप्रेस में S-2 बोगी में जनरल टिकट लेकर बैठ गया.

उसी दौरान महोबा स्टेशन के पास से एक टीटीई, दो लेडीज कांस्टेबल और तीन पुलिस जवान ट्रेन में चढ़े. वह यात्रियों से जबरन उगाही करने लगे. यह देख राहुल उनका वीडियो बनाने लगा. तभी एक पुलिसकर्मी की उस पर नजर पड़ गई. आरोपियों ने राहुल का मोबाइल, अंगूठी और ब्रेसलेट छीन लिया और उसकी पिटाई करने लगे.

Advertisement

राहुल की पिटाई करने के बाद आरोपियों ने उसे चलती ट्रेन से बाहर फेंक दिया. घटना की सूचना मिलते ही राहुल के परिजनों के होश उड़ गए. परिजनों ने महोबा, झांसी जीआरपी में मामला दर्ज कराया. शुरुआत में राहुल के परिवार को बताया गया कि वह चेकिंग के दौरान ट्रेन से कूद गया था, लेकिन जांच के दौरान घटना का खुलासा हो गया.

राहुल के पिता ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. उन्होंने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

 

 

Advertisement
Advertisement