उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में अज्ञात हमलावरों ने एक युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या की वजह अभी तक साफ नहीं है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मामला बलरामपुर के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र का है. जहां कुठेरा गांव में 30 वर्षीय दिलीप सिंह उर्फ रिंकू का घर है. बुधवार को लगभग साढे दस बजे दो अज्ञात लोग उसके घर पहुंचे. और दरवाजे पर पहुंचकर दिलीप को आवाज़ लगाई.
आवाज सुनकर जैसे ही दिलीप घर के दरवाजे पर आया, दोनों अज्ञात हमलावरों ने उसे गोली मार दी. गोली सीने पर लगी. और दिलीप नीचे जमीन पर गिर पड़ा. कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई. हत्या की इस वारदात को अंजाम देकर दोनों कातिल मौके से फरार हो गए.
गोली चलने की आवाज़ सुनकर दिलीप के घरवाले और गांव वाले उसकी तरफ दौड़े लेकिन तब बहुत देर हो चुकी थी. फौरन इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दिलीप के शव को कब्जे में ले लिया.
बलरामपुर पुलिस ने इस संबंध में दो अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है. अभी तक दिलीप हत्या एक राज बनी हुई है.