उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में बदमाशों ने एक बैंक की कैश वैन के सुरक्षाकर्मी और चालक को गोली मारकर 30 लाख रुपये लूट लिये. पुलिस अब लूटेरों की तलाश कर रही है.
मामला चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के करमी गांव का है. जहां भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की एक कैश वैन 30 लाख रुपये लेकर मोहम्मदाबाद गोहना क्षेत्र की शाखा पर लौट रही थी. तभी रास्ते में करमी गांव में एक नलकूप के पास मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने कैश वैन पर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दीं.
पुलिस के मुताबिक गोली लगने से वैन चालक सईद और सुरक्षाकर्मी त्रिभुवन गंभीर रूप से घायल हो गए. गोलीबारी करने के बाद बदमाशों ने वैन में रखे 30 लाख रुपये लूट लिए और मौके से फरार हो गए.
सुरक्षाकर्मी और वैन चालक को इलाज के लिए आजमगढ़ के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने घटना के बाद इलाके में नाकाबंदी कर तलाशी अभियान भी चलाया. लेकिन अभी तक लूटरों का कोई सुराग नहीं लग सका.
इनपुट- भाषा