scorecardresearch
 

यूपीः बदमाशों ने बैंक की कैश वैन से लूटे 30 लाख

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में बदमाशों ने एक सरकारी बैंक की कैश वैन से 30 लाख रुपये लूट लिए. इससे पहले बदमाशों ने वैन के सुरक्षाकर्मी और चालक को गोली मार दी.

Advertisement
X
बदमाशों ने पहले चालक और गार्ड को गोली मारी
बदमाशों ने पहले चालक और गार्ड को गोली मारी

Advertisement

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में बदमाशों ने एक बैंक की कैश वैन के सुरक्षाकर्मी और चालक को गोली मारकर 30 लाख रुपये लूट लिये. पुलिस अब लूटेरों की तलाश कर रही है.

मामला चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के करमी गांव का है. जहां भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की एक कैश वैन 30 लाख रुपये लेकर मोहम्मदाबाद गोहना क्षेत्र की शाखा पर लौट रही थी. तभी रास्ते में करमी गांव में एक नलकूप के पास मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने कैश वैन पर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दीं.

पुलिस के मुताबिक गोली लगने से वैन चालक सईद और सुरक्षाकर्मी त्रिभुवन गंभीर रूप से घायल हो गए. गोलीबारी करने के बाद बदमाशों ने वैन में रखे 30 लाख रुपये लूट लिए और मौके से फरार हो गए.

सुरक्षाकर्मी और वैन चालक को इलाज के लिए आजमगढ़ के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने घटना के बाद इलाके में नाकाबंदी कर तलाशी अभियान भी चलाया. लेकिन अभी तक लूटरों का कोई सुराग नहीं लग सका.

Advertisement

इनपुट- भाषा

Advertisement
Advertisement