scorecardresearch
 

यूपी: मेरठ में महिला ग्राम प्रधान की हत्या की कोशिश, इनामी बदमाश ढेर

पुलिस ने बताया कि संजीव उर्फ पकौड़ी पर जनपद मेरठ में 50 हजार और बागपत में 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था. शनिवार को शातिर संजीव ने सरूरपुर गांव की महिला प्रधान पर हत्या के इरादे से ताबड़तोड़ फायरिंग की थी.

Advertisement
X
सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो

Advertisement

  • मृतक की पहचान संजीव उर्फ पकौड़ा के रूप में हुई
  • मेरठ के सरूरपुर गांव में काकेपुर रोड पर हुई मुठभेड़

मेरठ में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ की घटना सामने आई है. इस मुठभेड़ में सरूरपुर पुलिस ने एक इनामी बदमाश को ढेर कर दिया. मारे गए बदमाश की पहचान संजीव उर्फ पकौड़ी के रूप में हुई है. उस पर लूट, हत्या, डकैती जैसी वारदात को अंजाम देने का आरोप था.

पुलिस ने बताया कि संजीव उर्फ पकौड़ी पर जनपद मेरठ में 50 हजार और बागपत में 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था. शनिवार को शातिर संजीव ने सरूरपुर गांव की महिला प्रधान पर हत्या के इरादे से ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. हालांकि ग्राम प्रधान किसी तरह बच गई थीं.

इस घटना की सूचना के बाद पुलिस ने इलाके में घेराबंदी कर दी. चेकिंग के दौरान गांव सरूरपुर में काकेपुर रोड पर बाइक सवार संदिग्ध को पुलिस ने रुकने का इशारा तो उसने फायरिंग शुरू कर दी. जवाब में पुलिस की गोली से संजीव घायल हो गया. उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि इनामी बदमाश संजीव उर्फ पकौड़ी ने सरूरपुर महिला प्रधान के पति नीटू की हत्या की थी. कुछ दिनों बाद संजीव ने नीटू के भाई प्रविंद्र की भी हत्या कर दी थी. इन दोनों मामलों में महिला प्रधान मुख्य गवाह हैं. ये कुख्यात बदमाश योगेश भदौड़ा गिरोह से जुडा था.

पुलिस ने बताया कि संजीव का भाई संजय भी इनामी बदमाश था. फिलहाल संजय और उसके पिता राजेंद्र हत्या के मामले में जेल में बंद हैं. बागपत में संजीव ने सिंडिकेट बैंक में लूटपाट की थी, जिसके बाद से पुलिस को उसकी तलाश थी.

Advertisement
Advertisement