scorecardresearch
 

Viral Video: कथित लव जेहाद केस में पीड़ित लड़की से पुलिस ने की मारपीट

छात्र-छात्रा दोनों मेरठ के एक कॉलेज में साथ में पढ़ाई कर रहे हैं. दोनों के बीच दोस्ती है और रविवार को लड़की अपने दोस्त के रूम पर किताबें लेने गई थी. पड़ोसियों ने इसकी खबर वीएचपी कार्यकर्ताओं को दे दी, जिसके बाद उन्होंने वहां पहुंचकर दोनों के साथ अभद्रता की. हालांकि, लड़की के परिजनों ने लव जेहाद जैसे किसी भी आरोप को नकारते हुए कार्रवाई करने से इनकार कर दिया.

Advertisement
X
वीडियो से ली गई तस्वीर
वीडियो से ली गई तस्वीर

Advertisement

उत्तर प्रदेश के मेरठ में अलग-अलग धर्म के छात्र-छात्रा के एकसाथ होने पर उनसे मारपीट की घटना के बाद अब स्थानीय पुलिस का चौंकाने वाला रूप सामने आया है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे मेरठ का बताया जा रहा है और कहा गया है कि यूपी पुलिस के सिपाही उस पीड़िता के साथ बदतमीजी कर रहे हैं, जिसे एक मुस्लिम लड़के के साथ पाकर वीएचपी कार्यकर्ताओं ने मारपीट की थी.

दावा किया गया है कि यह वीडियो उस वक्त का है, जब पुलिस ने पीड़ित लड़की को वीएचपी कार्यकर्ताओं के चंगुल से बचा लिया था और उसे पुलिस वैन में बैठाया गया था. यह वीडियो पुलिस द्वारा ही बनाए जाने का दावा किया गया है.

वीडियो में क्या है

वीडियो में सुनाई दे रहा है कि गाड़ी में बैठे पुलिसकर्मियों में से एक उनके साथ पिछली सीट पर बैठी हुई लड़की से पूछ रहा है कि यहां किसके घर रह रही है. इस पर लड़की ने जवाब दिया कि वह यहां नहीं रहती है, बल्कि आई हुई थी. इसी बीच पीड़ित लड़की के साथ बैठी महिला पुलिसकर्मी ने पूछा कि उसके घर (मुस्लिम युवक) क्यों आई थी. इतने में ही वीडियो में सामने बैठा नजर आ रहा पुलिसकर्मी लड़की से कहता है, 'तुझे मुल्ला ज्यादा पसंद आ रहा है. तू हिंदू लड़की होते हुए मुस्लिम लड़के के साथ रह रही है. तुझे शर्म नहीं आ रही...'

Advertisement

इतना ही नहीं, ऐसा कहते हुए पुलिसकर्मी महिला के लिए अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल कर रहा है. जबकि पीछे से लड़की कह रही है कि नहीं, अंकल ऐसा नहीं है. इतने में ही पीड़ित लड़की के करीब बैठी महिला पुलिसकर्मी थप्पड़ की बरसात कर देती है. महिला पुलिसकर्मी पीड़िता को कई थप्पड़ मारती है.

गाड़ी में बनाए गए 19 सेंकेंड के इस वीडियो में चार पुलिसकर्मियों के साथ पीड़िता बैठी हुई है. दो पुलिसकर्मी अगली सीटों पर बैठे दिखाई दे रहे हैं. जबकि उनके पीछे वाली सीट पर बीच में पीड़ित लड़की बैठी है और उसके बाएं एक पुरुष पुलिसकर्मी और दाएं एक महिला पुलिसकर्मी बैठी हुई है.

मेरठ का है वीडियो

सोशल मीडिया पर शेयर किया गया ये वीडियो पश्चिम उत्तर के मेरठ का बताया जा रहा है. दरअसल, बीते रविवार को मेरठ में अलग-अलग धर्म से ताल्लुक रखने वाले छात्र और छात्रा के साथ विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने मारपीट की थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीड़ित लड़की अपने सहपाठी से किताबें लेने उसके कमरे पर गई थी. इसी दौरान वहां वीएचपी कार्यकर्ता पहुंच गए और दोनों के साथ अभद्रता की. आरोप है कि वीएचपी कार्यकर्ता दोनों छात्रों को घसीटते हुए पुलिस स्टेशन लाए. आरोप है कि जब लड़की को पुलिस ने वीएचपी कार्यकर्ताओं से बचा लिया तो उन्होंने गाड़ी में उसके साथ मारपीट व बदसलूकी की. यहां तक कि इस घटना का वीडियो भी बना लिया.

Advertisement

लड़की के परिवार ने क्या कहा

लड़का मेरठ के किठौर क्षेत्र का रहने वाला है, जबकि लड़की हापुड़ क्षेत्र की है. दोनों मेरठ के एक कॉलेज में साथ में पढ़ते हैं. रविवार को युवती उसके कमरे पर गई तो मोहल्ले के लोगों ने देख लिया. आरोप लगाया कि छात्र-छात्रा आपत्तिजनक स्थिति में थे. इस पर दोनों के साथ बदसलूकी की गई और इसे लव जेहाद का मामला बताने की कोशिश की गई.

बवाल के बाद पुलिस ने दोनों के परिजनों को थाने में बुलाया. पुलिस का कहना है कि लड़की के पिता ने कार्रवाई से इनकार कर दिया है. उनका कहना है कि लड़की वहां पढ़ने गई थी और लोगों ने गलतफहमी के कारण उन्हें पकड़ लिया.

कोई शिकायत न किए जाने पर पुलिस ने छात्र-छात्रा को परिवार के हवाले कर दिया है. जबकि वीडियो सामने आने के बाद आरोपी तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं, गाड़ी चालक होमगार्ड को कार्यमुक्त कर दिया गया है.

Advertisement
Advertisement