scorecardresearch
 

मेरठ: UP पुलिस ने कायम की मिसाल, 3 दिन में किडनैपर्स अरेस्ट

रूपम का अपहरण करने के बाद किडनैपर्स ने रूपम के घरवालों से फोन कर 50 लाख रुपये की फिरौती मांग थी. लेकिन इसी दौरान मौका देखकर रूपम डिग्गी खोलकर किडनैपर्स के चंगुल से भाग निकला.

Advertisement
X
29 दिसंबर को हुआ था अपहरण
29 दिसंबर को हुआ था अपहरण

Advertisement

UP पुलिस को एक अपहरणकांड का पर्दाफाश करने में सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने मेरठ के एक व्यापारी के 17 साल के बेटे का अपहरण करने वाले तीन किडनैपर्स को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के हत्थे चढ़ने से पहले बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग भी की.

पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार बदमाशों के पास से एक पिस्टल, एक बाइक और जिंता कारतूस बरामद किेए. तीनों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ में जुट गई है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वे किसी बड़े किडनैपर नेटवर्क का हिस्सा तो नहीं हैं.

पुलिस के मुताबिक, 29 दिसंबर, 2017 को व्यापारी के 17 साल के बेटे रुपम का किडनैपर्स ने हथियार के बल पर अपहरण कर लिया था. रूपम पल्सर बाइक पर ट्यूशन पढ़ने जा रहा था कि तभी क्विड कार में सवार तीन बदमाश आए और हथियार दिखाकर उसे किडनैप कर लिया.

Advertisement

किडनैपर्स ने रूपम के तीन मोबाइल और बाइक भी ले ली. अपहरण के बाद किडनैपर रूपम को एक फ्लैट के बेसमेंट में ले गए. वहां से एक दूसरी होंडा सिटी कार की डिग्गी में रूपम को बंद कर घूमते रहे.

रूपम का अपहरण करने के बाद किडनैपर्स ने रूपम के घरवालों से फोन कर 50 लाख रुपये की फिरौती मांग थी. लेकिन इसी दौरान मौका देखकर रूपम डिग्गी खोलकर किडनैपर्स के चंगुल से भाग निकला. पुलिस ने मात्र 3 दिन के अंदर किडनैपर्स को गिरफ्तार कर मिसाल कायम की है.

Advertisement
Advertisement