मेरठ के एसएसपी दिनेश चंद्र दुबे ने अचानक सिंघम का अवतार ले लिया है. वो कभी भी कहीं भी पहुंच जाते हैं. अपने कर्मचारियों पर सख्त नजर आते हैं. पुलिस वालों को अब वे काम करना सिखा रहे हैं. जिले के सभी पुलिस वाले एसएसपी के इस नए अंदाज से डरे हुए हैं.
मेरठ के एसएसपी दिनेश चंद्र दुबे मंगलवार को अचानक महिला थाने पहुंच गए. किसी को जरा भी पता नहीं चला कि कप्तान साहब थाने में छापा मारेंगे. मगर ऐसा ही हुआ. अचानक एसएसपी को सामने देख कर पुलिस कर्मियों के होश उड़ गए. एसएसपी ने पूरे थाने का मुआयना किया.
थाने में अनियमितताएं देखकर एसएसपी को गुस्सा आ गया. उन्होंने महिला थाने के सारे स्टॉफ की क्लास लेना शुरु कर दी. फिल्मी स्टाइल में नजर आ रहे एसएसपी ने पुलिस कर्मियो को बेईमान तक कह डाला. मीडिया के सामने फटकार से महिला थाने का स्टॉफ अपमानित महसूस कर रहा था.
थाने में मौजूद सारे पुलिस कर्मियों के सिर शर्म से झुक गए. एसएसपी ने महिला थाने में तैनात पुरुष पुलिसकर्मियों को तत्काल हटाने के आदेश दिए. और उन सभी की लिस्ट एसपी क्राइम को सौंपते कह दिया कि ये सब मठाधीश और दलाल हैं.
एसएसपी दिनेश चंद्र दुबे का कहना था कि महिला थाने का प्रबंधन बेहतर बनाने के लिए शासन ने आदेश जारी किए हैं. उनके अनुपालन में ही महिला थाने में महिला प्रभारी और स्टॉफ तैनात किया जा रहा है. जनता की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करने वाले पुलिसकर्मियो को ही थाने में तैनाती दी जायेगी.
एसएसपी ने महिला थाने की प्रभारी रश्मि चौधरी और सीओ महिला थाना वंदना मिश्रा को तत्काल हटाने का फरमान सुना दिया. उन्होंने थाने का प्रभार इंस्पेक्टर नरगिस खान को दे दिया. जबकि डीएसपी अब्दुल कादिर को महिला थाने का सीओ भी बना दिया.