उन्नाव जेल में कैदियों के पिस्टल लहराने वाला वीडियो सामने आने के बाद योगी सरकार के जेल मंत्री जय कुमार सिंह जैकी ने वीडियो में दिख रही पिस्टल को मिट्टी का बताया है. जेलमंत्री का दावा है कि यह वीडियो जेल के अधिकारियों को फंसाने के लिए वायरल किया गया है.
जेल मंत्री जय कुमार सिंह ने कहा है कि इस संबंध में अब तक 4 कर्मचारियों के ताबदले भी कर दिए गए हैं, लेकिन जांच रिपोर्ट के पूरी होने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी. हैरान करने वाली बात यह है कि जेल में तो कैदियों को मोबाइल फोन और कैमरे से दूर रखा जाता है, ऐसे में जेल के भीतर कैमरे वाले फोन कहां से पहुंचे.
साजिशन वायरल किए जा रहे वीडियो
मंत्री जय कुमार सिंह ने कहा, 'हाल के दिनों में जिस तरीके से जेल के भीतर से फोटो और वीडियो वायरल किए जा रहे हैं, यह एक साजिश की तरफ इशारा करता है. ऐसे फोटो और वीडियो वायरल करने से किसी बंदी का या अपराधी का भला तो नहीं हो रहा. लेकिन अगर कोई अधिकारी जेल में सख्ती करता है, तो ऐसे वीडियो वायरल कर उनके खिलाफ कार्रवाई का माहौल जरूर बन जाता है. मुझे लगता है इस तरह के वीडियो वायरल करने के पीछे यह मंशा हो सकती है जिससे बंदी जेल अधिकारियों पर कार्रवाई करवा सकें.'
उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट जैसे ही आती है सरकार कड़ी कार्रवाई करेगी. अभी तक जो जानकारी आई है, उसके मुताबिक ये बंदूक मिट्टी की बनी हुई है. लेकिन वीडियो कैसे वायरल हुआ, यह जानना जरूरी है. सरकार कार्रवाई करेगी.
वायरल वीडियो में एक शख्स पिस्टल लहराते हुए कह रहा है कि चाहे मेरठ जेल हो या उन्नाव जेल, वह ऐसा कहीं भी कर सकता है. वह किसी भी जेल के भीतर या बाहर किसी भी शख्स को मार सकता है.
जेल अधिकारियों के होंगे तबादले
उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ महीनों से बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार सतर्कता बरत रही है. जहां भ्रष्ट अधिकारियों को जबरन रिटायरमेंट पर भेजा जा रहा है, वहीं जेलों के भीतर अफसरों की लापरवाही के मामले सामने आ रहे हैं.
योगी सरकार ने वायरल वीडियो के संज्ञान में आने के बाद जेल अधिकारियों के तबादले के निर्देश भी दिए हैं. लापरवाही बरतने वाले अफसरों पर भी सरकार की नजर है. आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश के जेलों में बड़ी कार्रवाई की जाएगी. सूत्रों के मुताबिक बड़ी संख्या में यूपी की जेलों में अधिकारियों के तबादले किए जाएंगे.
यूपी के नए डीजी आनंद कुमार ने जेलों को सुधारने की कवायद भी तेज कर दी है. जिन अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगे हए हैं, उन्हें फील्ड से हटाया जाएगा. जून के अंत तक जेल अफसरों के तबादले की सूची जारी हो जाएगी.