scorecardresearch
 

यूपीः खेत में नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार

शामली में एक नाबालिग लड़की उस वक्त बलात्कार का शिकार हो गई, जब वह किसी काम से खेत की तरफ जा रही थी.

Advertisement
X
लड़की के साथ बलात्कार की घटना के बाद आरोपी फरार हो गया
लड़की के साथ बलात्कार की घटना के बाद आरोपी फरार हो गया

Advertisement

उत्तर प्रदेश के शामली जिले में एक नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार किए जाने का शर्मनाक मामला सामने आया है. आरोपी अभी तक पुलिस की पहुंच से बाहर है.

यह घटना शामली जिले के गंबेरू गांव की है. गांव में रहने वाली एक 14 वर्षीय लड़की किसी काम से खेत की तरफ जा रही थी. तभी गांव का रहने वाला एक व्यक्ति अनीस वहां आ गया. और वह जबरन लड़की को पकड़कर खेत में ले गया.

लड़की ने इस दौरान मदद के लिए शोर मचाया लेकिन अनीस एक चाकू निकालकर लड़की की गर्दन पर रख दिया. और उसके बाद आरोपी ने चाकू की नोक पर ही लड़की के साथ खेत में बलात्कार की वारदात को अंजाम दिया.

पीड़िता किसी तरह से अपने घर पहुंची और पूरी घटना की जानकारी अपने माता-पिता को दी. बेटी की बात सुनकर घर वालों के होश उड़ गए. बाद में उन्होंने थाने जाकर बलात्कार का मामला दर्ज करा दिया.

Advertisement

एसएचओ एन.के. यादव ने मुकदमा लिखने के बाद बताया कि पीड़िता के पिता की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है. लड़की का मेडिकल कराया गया है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement