उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर जिले में एक नाबालिग छात्रा के साथ बलात्कार की शर्मनाक वारदात का खुलासा हुआ है. यह घटना उस वक्त हुई जब छात्रा स्कूल से अपने घर लौट रही थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
जिले मड़िहान थाना क्षेत्र में विसुनपुर गांव है. वहां रहने वाली रजनी (काल्पनिक नाम) कक्षा आठ की छात्रा है. दो दिन पहले जब वह स्कूल से घर लौट रही थी. तो रास्ते में गांव का ही एक दबंग युवक सोनू कुमार उसे जबरन उठाकर सुनसान जगह पर ले गया. और उसके साथ बलात्कार किया. इस दौरान रजनी चीखती रही मगर कोई उसकी मदद के लिए नहीं आया.
वारदात को अंजाम देकर सोनू मौके से फरार हो गई. वदहवास पीड़ित लड़की किसी तरह से अपने घर पहुंची. और परिवार वालों को आपबीती सुनाई. परिजन सकते में आ गए. उन्होंने तुरतं थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई. परिजनों का कहना है कि आरोपी सोनू लतागार उन्हें समझौते के लिए धमका रहा है.
पुलिस ने सोनू के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. लेकिन अभी तक वह पुलिस की पहुंच से बाहर है. पुलिस अधीक्षक अरविंद सेन ने बताया कि बच्ची के साथ रेप की घटना हुई है. आरोपी को गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं. उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.