उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पुलिस ने मुस्तैदी का नया कारनामा पेश किया है. मुरादाबाद पुलिस ने एक युवती के शिकायती ट्वीट पर तत्काल ऐक्शन लेते हुए 24 घंटे के अंदर मनचलों को गिरफ्तार कर लिया.
दरअसल एक युवती ने रामपुर टैक्सी स्टैंड पर रोज-रोज मनचलों द्वारा शराब पीकर झगड़ा और मारपीट करने तथा गुजर रही महिलाओं पर फब्तियां कसने को लेकर शिकायती ट्वीट किया था. युवती ने गुरुवार को CM योगी, यूपी पुलिस और SP सिटी मुरादाबाद को यह ट्वीट किया था.
युवती ने रामपुर बस स्टैंड पर मनचलों की हरकतों का एक वीडियो बनाया और अपनी शिकायत के साथ ट्वीट कर दिया. युवती के ट्वीट ने लखनऊ से मुरादाबाद तक हड़कंप मचा दिया और मुरादाबाद के पुलिस अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई का आदेश मिला.
न कागज, ना थाना
पड़ गया ट्वीट पे जेल जाना।@moradabadpolice@PMOIndia @CMOfficeUP @UPGovt @TwitterIndia pic.twitter.com/kE1PDIZYG7
— UP POLICE (@Uppolice) January 7, 2018Advertisement
लखनऊ से आदेश मिलने के बाद मुरादाबाद के कोतवाली थाने की पुलिस अगले ही दिन शुक्रवार को रामपुर बस स्टैंड पर पहुंची और अभियान के तहत 10 मनचलों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इन मनचलों को शांतिभंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है.
कोतवाली थाने के SHO ने साथ ही यह भी बताया कि पुलिस को रामपुर टैक्सी स्टैंड पर नियमित गश्त का निर्देश भी दिया गया है. @khanna_jii ट्विटर हैंडल चलाने वाली मेधावी खन्ना ने पुलिस को यह शिकायती ट्वीट किया था. मेधावी के ट्वीट पर तत्काल यूपी पुलिस ट्विटर हैंडल से मुरादाबाद पुलिस को हस्तक्षेप करने का निर्देश दिया गया.
मुरादाबाद पुलिस ने भी सजगता दिखाते हुए तत्काल इसका संज्ञान लिया. मुरादाबाद पुलिस ने ट्वीट कर मेधावी से स्थिति की और जानकारियां मांगी और ट्वीट पर टच में बने रहने के लिए कहा. महिला के ट्वीट पर आखिरकार पुलिस ने कार्रवाई की और मनचलों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया.