उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. पति और बच्चे के सामने एक 30 साल की महिला के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया है. महिला का आरोप है कि उसके बच्चे पर बंदूक रखकर उसके साथ रेप किया गया है. पुलिस रिपोर्ट के अनुसार कार सवार 4 लोगों ने महिला के हाथ से बच्चे को छिन लिया और महिला को जबरन गन्ने की खेत में ले जाकर गैंगरेप को अंजाम दिया.
Muzaffarnagar: Woman allegedly gang raped by four men at gun point before her husband
— ANI UP (@ANINewsUP) October 6, 2017
घर लौट रहा था परिवार
रिपोर्ट के अनुसार महिला अपने तीन महीने के बच्चे और पति के साथ बच्चों के डॉक्टर के क्लिनिक से बाइक पर घर लौट रहे थे. इसी दौरान 4 युवक कार में सवार होकर आए और उनकी मोटरबाइक को रोका. युवक कार में हथियार से लैस थे. युवकों ने बच्चे को उनसे छिन लिया और महिला के पति को पीटने लगे. इसके बाद आरोपी युवक महिला को जबरन गन्ने के खेत में ले गए.
FIR has been registered, medical examination of both the victim and her husband being done; investigation underway: SP pic.twitter.com/Fygp8g4HCJ
— ANI UP (@ANINewsUP) October 6, 2017
इसके बाद पति को बंधक बनाकर गन का भय दिखाकर युवकों ने महिला के साथ बारी बारी से रेप किया. महिला का आरोप है कि युवकों ने उसके बच्चे को जान से मारने की भी धमकी दी . वारदात के समय बच्चा रोता रहा, लेकिन आरोपियों को कोई दया नहीं आई. आरोपी साथ ही उसके पति की पिटाई करते रहे. वारदात को अंजाम देने के बाद युवक पुलिस में शिकायत नहीं करने की धमकी देकर फरार हो गए.
Four men dragged me to a sugar cane farm and raped me. They constantly threatened to kill my child, also tied and beat up my husband: Victim pic.twitter.com/glJgXEDfLp
— ANI UP (@ANINewsUP) October 6, 2017
परिवार ने इसके बाद मदद की गुहार लगाई. आसपास के गांव के कुछ किसानों ने उन्हें बचाया और मदद की. जानकारी मिलने पर पुलिस ने महिला और उसके पति को अस्पताल में भर्ती करवाया और मेडिकल जांच करवाई.
पुलिस का कहना है कि वह मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं. मुजफ्फरनगर के एसपी ग्रामीण अजय सहदेव ने कहा कि केस दर्ज हो गई है और चारों युवकों की तलाश जारी है.