मुजफ्फरनगर में 16 वर्षीय एक लड़की के साथ गैंगरेप किए जाने का दर्दनाक मामला सामने आया है. यह वारदात तब हुई जब लड़की घर से बाहर पानी लेने गई थी. घटना के बाद आरोपी फरार हो गए.
मामला जिले के बुढाना कस्बे का है. रानी (काल्पनिक नाम) अपने परिवार के साथ कस्बे में रहती है. गुरुवार को जब वह सरकारी हैंड पंप से पानी लेने के लिए गई, तभी तीन युवक उसे जबरन उठाकर एक सुनसान जगह पर ले गए और बारी-बारी से उसे अपनी हवस का शिकार बनाया.
पुलिस ने बताया कि पीड़िता के पिता ने जावेद, जान मोहम्मद और मामू नामक युवकों के खिलाफ गैंगरेप की शिकायत दर्ज करवाई है. पीड़िता को चिकित्सा परीक्षण के लिए भेज दिया गया है. पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है.