उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जिला जेल से एक कैदी फरार हो गया. जिसे शामली जिले में पुलिस ने एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. इस दौरान कैदी और एक पुलिसकर्मी घायल हो गया. दोनों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.
शामली के पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि मुजफ्फरनगर जिला जेल में दिलशाद नामक एक कैदी बंद था, जो जेल से फरार हो गया था. रविवार की शाम शामली पुलिस को उसके थाना भवन इलाके में होने की सूचना मिली.
पुलिस ने थाना क्षेत्र के तहत आने वाले गांव हसनपुर लुहारी में घेराबंदी कर दी. इसके बाद बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में कैदी दिलशाद और एक पुलिस कांस्टेबल जख्मी हो गया. पुलिस ने उसे फौरन गिरफ्तार कर लिया. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि कैदी के फरार हो जाने के बाद ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में मुजफ्फरनगर जिला जेल के वार्डन को निलंबित कर दिया गया है.