उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में वारदातों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. 24 घंटे के भीतर ही शहर में एक और युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गई. हत्या की वजह कुछ लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को माना जा रहा है.
पुलिस को बुधवार की सुबह सूचना मिली कि खालापुर इलाके में एक युवक की लाश पड़ी है. पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो युवक को गोली मारी गई थी. जिसकी वजह से उसकी मौत हुई. 25 वर्षीय मृतक की पहचान मोहित कुमार के रुप में हुई.
पुलिस के मुताबिक पहले गोली मारकर मोहित की हत्या की गई बाद में उसकी लाश को खालापुर इलाके के एक खाली प्लॉट में फेंक दिया गया. मोहित के भाई गौरव ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है.
पुलिस को शक है कि मोहित की हत्या शायद इसलिए की गई है क्योंकि वह चार साल पहले हुई अपने पिता राजपाल की हत्या के मामले में न्याय और जांच की मांग कर रहा था.
गौरतलब है कि मंगलवार की सुबह शहर में एक प्रॉपर्टी डीलर की भी गोली मार कर हत्या कर दी गई थी.
-इनपुट भाषा