उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक अधेड़ आदमी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मंगलवार की सुबह उसकी लाश एक पेड़ से लटकी हुई मिली. हालांकि अभी तक आत्महत्या के कारण का पता नहीं चल सका.
मुजफ्फरनगर के शेरनगर गांव में मंगलवार की अल सुबह गांव वालों ने पेड़ से लटकी हुई लाश देखी. लाश गांव में रहने वाले 58 वर्षीय शीतल की थी. जिसने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. गांव वालों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश को कब्जे में ले लिया. पंचनामा करने के बाद शीतल के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिस के मुताबिक आत्महत्या करने के कारणों के बारे में अभी पता नहीं चल सका है. छानबीन की जा रही है.
-इनपुट भाषा