मुजफ्फरनगर के गदला गांव में सोमवार की रात एक दलित ग्रामीण की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. ग्रामीण की मौत से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. नाराज़ गांव वालों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. और लाश पुलिस को देने से मना कर दिया.
मुजफ्फरनगर के भोपा थाना क्षेत्र में गदला गांव निवासी 40 वर्षीय धाम सिंह सोमवार की देर शाम एक खेत से घास इकट्ठा करने गया था. उसी दौरान किसी अनजान शख्स ने उस पर चाकू से हमला कर दिया. चाकू के कई वार होने से वह मौके पर ही खून से लथपथ होकर गिर पड़ा. और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई.
गांव वालों को जैसे ही धाम सिंह के कत्ल की खबर लगी. उनका गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने लाश को अपने कब्जे में ले लिया. जब पुलिस ने लाश का पंचनामा करने की कोशिश की. तो गांव वाले भड़क गए. और उन्होंने लाश पुलिस को देने से मना कर दिया. पुलिस ने अशंका जताई कि किसी और के खेत से घास इकट्ठा करना भी उसकी हत्या की वजह हो सकता है.
मगर गांव वाले मानने को तैयार नहीं हैं. इसी वजह से अभी तक धाम सिंह की लाश पुलिस को नहीं दी गई है. गांव में तनाव पूर्ण माहौल देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है. हत्यारे की तलाश की जा रही है.
-इनपुट भाषा