scorecardresearch
 

सम्मोहित कर लोगों को चूना लगाता था 'ढोंगी बाबा', पुलिस ने किया गिरफ्तार

अभिषेक रावत को एक ढोंगी बाबा मिला. वो बाबा खुद को बहुत बड़ा संत बता रहा था. शिकायतकर्ता की मानें तो बातों-बातों में दोनों ने चाय पी. इसके बाद बाबा ने रावत पर भभूत डाली और कुछ मंत्र पढ़े.

Advertisement
X
पुलिस ने आरोपी बाबा को गिरफ्तार कर लिया है (फोटो- अरविंद)
पुलिस ने आरोपी बाबा को गिरफ्तार कर लिया है (फोटो- अरविंद)

Advertisement

हमारे देश में एक से एक बाबा हैं. कोई बलात्कारी बाबा है तो नशेड़ी बाबा. कोई नाचने वाला बाबा तो कोई गाने वाला बाबा. कई बाबा अपनी करतूतों के चलते अब जेल में ध्यान लगा रहे हैं. ऐसा ही एक बाबा यूपी के नोएडा में पुलिस के हत्थे चढ़ा है. बाबा की खासियत है कि वो किसी को भी सम्मोहित कर ठग लेता है. लोगों को चूना लगाता है. मगर बाबा का ये सम्मोहन खाकी पर ना चल पाया.

दरअसल, ये मामला नोएडा के सेक्टर थाना 20 का है. थाने में अभिषेक रावत नामक एक अकाउंटेंट ने बीती 9 सितम्बर को शिकायत दर्ज कराई थी कि उसी दिन जब वो नोएडा में अपनी स्कूटी ठीक करवाने गया था. तो वहां उसे एक ढोंगी बाबा मिला. वो बाबा खुद को बहुत बड़ा संत बता रहा था.

Advertisement

शिकायतकर्ता की मानें तो बातों-बातों में दोनों ने चाय पी. इसके बाद बाबा ने अकाउंटेंट पर भभूत डाला और कुछ मंत्र पढ़े. इसके बाद अकाउंटेंट साहब बाबा के वश में आ गए. फिर क्या था ढोंगी बाबा ने अकाउंटेंट की जेब से तकरीबन 5 हज़ार रुपये और हाथ से अंगूठी निकली ली. उसके बाद वो बाबा वहां से फरार हो गया.

अकाउंटेंट अभिषेक रावत को जब होश आया तो उसे पता चला कि उसके साथ ठगी हो गई. उसने थाने में जाकर ढोंगी बाबा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू की. पुलिस जल्द ही ढोंगी बाबा बने सन्नी नाथ तक जा पहुंची.

पुलिस ने बाबा सन्नी नाथ को गिरफ्तार कर लिया. यही नहीं पुलिस ने फर्जी बाबा के पास से अकाउंटेंट से ठगे गए रुपये और अंगूठी भी बरामद कर ली. अब पुलिस बाबा से पूछताछ कर रही है. सही कहें तो पुलिस अब फर्जी बाबा से उसके गुनाहों का हिसाब किताब ले रही है.

Advertisement
Advertisement