दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में एक सनसनीखेज कत्ल के मामले का खुलासा हुआ है. जहां एक युवक ने अपनी प्रेमिका की परेशानी को देखते हुए अपने दोस्त को कुर्बान कर दिया. कत्ल के साथ ही आरोपी ने अपने दोस्त के साथ लूट की वारदात को भी अंजाम दिया. पुलिस ने तीन महीने बाद इस मामले का खुलासा कर दिया. तो एक शातिर दोस्त की साजिश का राज खुलकर सामने आ गया.
हत्या की यह वारदात नोएडा के ग्राम याकूबपुर की है. जहां बीती 7 फरवरी को दुकानदार जयमंजन सिंह की लाश उसकी दुकान से ही बरामद की गई थी. तभी से थाना फेस 2 पुलिस इस मामले की तफ्तीश कर रही थी. जांच के दौरान पुलिस के हाथ कुछ अहम सबूत लगे. जिनके आधार पर कुछ लोगों से पूछताछ की गई. पुलिस को छानबीन के दौरान पता चला कि इस हत्याकांड में विक्की सिंह उर्फ रोहित का हाथ हो सकता है. पुलिस उसकी तलाश में जुट गई.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
14 जून को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने सेक्टर 81 मेट्रो स्टेशन से विक्की सिंह को गिरफ्तार कर लिया. जब पुलिस ने उससे सख्ती के साथ पूछताछ की तो विक्की ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने उसकी प्रेमिका ताहिरा को भी गिरफ्तार कर लिया. दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने 20 हज़ार रुपये की नकदी बरामद की. साथ ही ग्राम याकूबपुर में एक खाली प्लाट से हत्या में प्रयुक्त नारियल की रस्सी, नशे की गोलियों के खाली रेपर और गोलियों के पाउडर की डिब्बी बरामद की.
पुलिस ने बताया कि विक्की मृतक जयमंजन सिंह के जीजा चन्दन का दोस्त था. वो कभी कभी जयमंजन की दुकान पर बैठा करता था. वहीं जयमंजन के मकान में ताहिरा रहा करती थी. जिससे विक्की बेहद प्यार करता था. कुछ कारणों से ताहिरा जयमंजन को मकान का किराया नहीं दे पा रही थी. इसी के चलते विक्की ने ताहिरा के कहने पर जयमंजन सिंह को रास्ते से हटाने की योजना बना डाली.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
प्लान के मुताबिक मौका देखकर विक्की ने पहले जयमंजन को नशे की गोलियां दी और फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद दोनों उसका सामान लूटकर फरार हो गए. गिरफ्तारी के वक्त आरोपी विक्की के कब्जे से मृतक का मोबाइल फोन, चोरी किए गए बीस हज़ार रुपये नकद और दवा के रेपर आदि बरामद किए गए हैं.