दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में दो दिन से लापता एक छात्र का शव मिलने से सनसनी फैल गई. इस मामले में थाना पुलिस की सबसे बड़ी लापरवाही सामने आई है. पुलिस ने परिजनों के कई बार शिकायत करने पर भी इस मामले में शिकायत दर्ज नहीं की थी.
मामला नोएडा के थाना फेज 3 का है. जहां सेक्टर 63 की चोटपुर कॉलोनी से 2 दिन पूर्व 18 वर्षीय छात्र आकाश कुमार अचानक लापता हो गया था. तभी परिजन उसकी तलाश कर रहे थे.
परिजनों का आरोप है कि वे लगातार दो दिन तक पुलिस थाने का चक्कर लगाते रहे लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया. लेकिन सोमवार को लापता छात्र आकाश की लाश ग्रेटर नोएडा के बिसरख इलाके में मिलने से सनसनी फैल गई.
जैसे ही पुलिस को आकाश की लाश मिलने की सूचना मिली तो आनन-फानन में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और घटना की जांच करने की बात कहने लगी.
अब पुलिस ने मृतक के शव को पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक छात्र के परिवार वाले पुलिस की लापरवाही से खासे निराश हैं.