पंजाब के पठानकोट में हुए आतंकी हमले के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने राज्य में हाई अलर्ट जारी कर दिया है. राज्य के महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों समेत सभी संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
पठानकोट एयरफोर्स स्टेशन पर हुए आतंकी हमले के बाद उत्तर प्रदेश में भी हाई अलर्ट जारी किया गया है. इसके बाद सभी जिलों में पुलिस भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर चेकिंग अभियान चला रही है.
इस चेकिंग अभियान के प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी पुलिस मॉल्स, सिनेमाघरों और रेलवे स्टेशनों पर व्यापक चेकिंग अभियान चला रही है. इस दौरान संदिग्ध वाहनों की जांच भी की जा रही है.
पुलिस ने जनता से अपील करते हुए कहा कि अनजान वस्तु मिलने या फिर कोई संदिग्ध दिखने पर फ़ौरन पुलिस को सूचना दें. सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को सर्तक रहने के लिए कहा गया है.