उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में ग्राम प्रधानी का चुनाव लड़ने वाले एक उम्मीदवार की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई. हत्या की वजह चुनावी रंजिश बताई जा रही है.
मामला जौनपुर जिले के आशापुर गांव का है. यहां रहने वाले 45 वर्षीय देवेश दीक्षित ने हाल ही में संपन्न हुआ ग्राम प्रधान चुनाव लड़ा था. वह अपने गांव से प्रधान पद का उम्मीदवार था. गुरुवार को अज्ञात लोगों ने उसका अपहरण कर लिया था.
परिजनों ने उसके अपहरण का मामला दर्ज कराया था. शुक्रवार को जौनपुर पुलिस ने देवेश के घर वालों को सूचना देकर बताया कि उसका शव इलाहाबाद जिले के हंडिया से बरामद कर लिया गया है.
देवेश की मौत की खबर से उसके घर में कोहराम मच गया. उसके परिजनों ने नवनियुक्त ग्राम प्रधान सुधाकर दीक्षित और उसके भाई दिनकर के खिलाफ नामजद रिपोर्ट लिखवाई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. दोनों आरोपी फरार हैं.
इनपुट- भाषा