scorecardresearch
 

चुनावी रंजिश के चलते उम्मीदवार की हत्या

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में एक व्यक्ति की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई. मृतक ने हाल ही में प्रधान पद का चुनाव भी लड़ा था.

Advertisement
X
देवेश ने अपने गांव से ही प्रधानी पद का पर्चा भरा था
देवेश ने अपने गांव से ही प्रधानी पद का पर्चा भरा था

Advertisement

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में ग्राम प्रधानी का चुनाव लड़ने वाले एक उम्मीदवार की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई. हत्या की वजह चुनावी रंजिश बताई जा रही है.

मामला जौनपुर जिले के आशापुर गांव का है. यहां रहने वाले 45 वर्षीय देवेश दीक्षित ने हाल ही में संपन्न हुआ ग्राम प्रधान चुनाव लड़ा था. वह अपने गांव से प्रधान पद का उम्मीदवार था. गुरुवार को अज्ञात लोगों ने उसका अपहरण कर लिया था.

परिजनों ने उसके अपहरण का मामला दर्ज कराया था. शुक्रवार को जौनपुर पुलिस ने देवेश के घर वालों को सूचना देकर बताया कि उसका शव इलाहाबाद जिले के हंडिया से बरामद कर लिया गया है.

देवेश की मौत की खबर से उसके घर में कोहराम मच गया. उसके परिजनों ने नवनियुक्त ग्राम प्रधान सुधाकर दीक्षित और उसके भाई दिनकर के खिलाफ नामजद रिपोर्ट लिखवाई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. दोनों आरोपी फरार हैं.

Advertisement

इनपुट- भाषा

Advertisement
Advertisement