उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में दस दिन पहले भोजपुर थाना क्षेत्र में चार करोड़ की कीमत के सिगरेट से भरे ट्रक गन प्वाइंट पर लूट लिए गए थे. पुलिस ने इस मामले के खुलासे का दावा किया है.
गाजियाबाद के एसएसपी के.एस. एमानुल ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस की टीम ने फरीदनगर पिलखुवा मार्ग के पास एक खंडहर से एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. उसी की निशानदेही पर लूटा गया ट्रक और आईटीसी कंपनी की सिगरेट के 380 कार्टन, एक मोबाईल फोन को बरामद किया है.
एसएसपी एमानुल के मुताबिक पकड़े गए आरोपी ने पुलिस पूछताछ में अपना नाम अनिल करीरा बताया है. आरोपी ने कबूला कि वे अपने साथियों के साथ हाईवे के किनारे खड़े हुए ट्रकों को अपना निशाना बनाते थे. ढाबे पर खाना खाने के दौरान पता चल जाता था कि किस ट्रक में माल है.
एसएसपी ने बताया कि इस मामले में अभी छह आरोपी फरार हैं और करीब 50 लाख रुपये का माल भी गायब है. पुलिस की टीम आरोपियों को पकड़ने और माल बरामद करने की कोशिश में लगी है.