scorecardresearch
 

CM योगी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट के आरोप में युवक गिरफ्तार

थाने में तैनात उपनिरीक्षक की तहरीर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. शिकायत के मुताबिक प्रशांत कन्नौजिया नाम के युवक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कर दिया गया.

Advertisement
X
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

Advertisement

उत्तर प्रदेश पुलिस ने फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में एक शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी वायरल होते ही हजरतगंज थाने की पुलिस हरकत में आ गई.

थाने में तैनात उपनिरीक्षक की तहरीर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. शिकायत के मुताबिक प्रशांत कन्नौजिया नाम के युवक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कर दिया गया.

पुलिस प्रशांत कन्नौजिया के बारे में पता लगा रही है, जबकि कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि प्रशांत को गिरफ्तार कर लिया गया है.  बताया जा रहा है कि दिल्ली में प्रशांत को उनके प्लैट से गिरफ्तार किया गया है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रशांत ने मुख्यमंत्री कार्यालय के बाहर पत्रकारों से बातचीत करती हुई एक महिला का वीडियो साझा की थी. महिला बार बार कह रही है कि वह मुख्यमंत्री से शादी करना चाहती है. 

Advertisement

न्यूज़ चैनल के हेड और संपादक गिरफ्तार

वहीं नोएडा में नेशन लाइव न्यूज चैनल पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ के खिलाफ एक विषय पर चर्चा की जा रही थी. बताया जा रहा है कि चर्चा में बिना तथ्यों के बातचीत की जा रही थी. इस चर्चा पर नाराजगी को देखते हुए फेस 3 नोएडा में स्थिति थाना में उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह द्वारा केस दर्ज कराया.

इसके बाद जांच में यह भी पाया गया है कि उक्त चैनल के पास संचालन के सम्बन्ध में कोई लाइसेंस नहीं है. यह चैनल बिना अनुमति के संचालित किया जा रहा था. बाद में पुलिस ने चैनल हेड इशिका सिंह और संपादक अनुज शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement
Advertisement