scorecardresearch
 

UP: डकैती के हफ्ते भर में ही धरे गए बदमाश, गहने, कैश व हथियार बरामद

गिरोह के सरगना ने वारदात को अंजाम देने के लिए जेल में बंद अपने साथियों को जमानत पर छुड़वाया था. नौकरानी के उसी रिश्तेदार की निशानदेही पर गिरोह ने इस घर को डकैती के लिए चिह्नित किया था.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में गिरोह के सदस्य
पुलिस की गिरफ्त में गिरोह के सदस्य

Advertisement

यूपी पुलिस को डकैती व लूटमार करने वाले एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ करने में सफलता हाथ लगी है. यूपी पुलिस ने गाजियाबाद के इंदिरापुरम में एक डॉक्टर के घर में लाखों की डकैती करने वाले गिरोह को सप्ताह भर में धर दबोचा. पुलिस ने 5 डकैतों को गिरफ्तार किया है. डकैतों के पास से 2 तमंचे, 2 पिस्टल के अलावा लाखें के गहने और नकदी भी बरामद हुई है.

डकैतों ने डॉक्टर के घर 28 नवंबर को यह डकैती की थी. पुलिस की मानें तो डकैतों की गिरोह 2015 और 2016 में भी इसी डॉक्टर के घर डकैती का प्लान बनाया था. लेकिन नोटबंदी के चलते गिरोह ने डकैती की योजना टाल दी थी.

पुलिस ने बताया कि बदमाशों का एक साथी अभी भी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है. डकैती में डॉक्टर के घर काम करने वाली नौकरानी नीलम की भूमिका सामने आ रही है. नीलम ने अपने रिश्तेदार को डॉक्टर के घर पर करोड़ों रुपये होने की बात बताई थी.

Advertisement

इतना ही नहीं पुलिस की तफ्तीश में सामने आया है कि गिरोह के सरगना ने वारदात को अंजाम देने के लिए जेल में बंद अपने साथियों को जमानत पर छुड़वाया था. नौकरानी के उसी रिश्तेदार की निशानदेही पर गिरोह ने इस घर को डकैती के लिए चिह्नित किया था.

पुलिस ने बताया कि ये बदमाश सर्दियों में सक्रिय हो जाता था और पहले से ही आसान टार्गेट वाले घरों को चिह्नित कर लिया जाता था. पूरा गैंग दिल्ली एनसीआर में वारदातों को अंजाम देता था. 2015 में जहां गिरोह के सभी साथी इकट्ठा नहीं हो पाए थे, वहीं 2016 में नोटबंदी के चलते डकैती का प्लान ड्रॉप कर दिया गया था.

गिरफ्तार डकैतों की पहचान गिरोह के सरगना बरेली निवासी सोनू उर्फ डॉक्टर उर्फ गौरव ठाकुर, मेरठ निवासी योगेंद्र, बुलंदशहर निवासी सोनू और दीपक, हापुड़ निवासी बबलू के रूप में हुई है. गैंग का एक बदमाश लंबू उर्फ राम जाटव फरार है.

पुलिस ने डॉक्टर के घर लूटा गया सारा सामान भी बरामद कर लिया. पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों के पास से 2.6 लाख रुपये, गहने, अन्य कीमती सामान के साथ-साथ 2 पिस्टल और 2 तमंचे भी बरामद किए.

कैसे पड़ी थी डकैती

बीती 28 नवंबर को सुबह-सुबह वसुंधरा इलाके में आधा दर्जन बदमाश मरीज के रूप में डॉक्टर नीरज गोयल के घर पहुंचे और दरवाजा खटखटाया. डॉक्टर ने अपना फर्ज निभाते हुए दरवाजा खोल दिया. लेकिन घर के अंदर घुसते ही डकैतों ने बंदूक की नोक पर डॉक्टर के पूरे परिवार को बंधक बना लिया.

Advertisement

डकैतों ने इसके बाद सारी नकदी एवं गहने लूट लिए और बड़े आराम से फरार हो गए. इलाके में लगे सीसीटीवी में हालांकि इनकी तस्वीरें कैद हो गई थीं, जिसमें इनके बाइक का नंबर भी पुलिस को मिल गया था. जिसके बाद पुलिस इन बदमाशों तक पहुंचने में कामयाब हो गई.

Advertisement
Advertisement