scorecardresearch
 

यूपी पुलिस का दावाः सुनियोजित थी वाराणसी हिंसा

उत्तर प्रदेश पुलिस ने दावा किया है कि वाराणसी को हिलाकर रख देने वाली हिंसा सुनियोजित थी. इस हिंसा के पीछे किन लोगों का हाथ है, इस बात की जांच की जा रही है. साथ ही भीड़ को भड़काने वालों की तलाश भी जारी है.

Advertisement
X
इस मामले में अभी तक कांग्रेस विधायक समेत 50 लोग गिरफ्तार किए गए हैं
इस मामले में अभी तक कांग्रेस विधायक समेत 50 लोग गिरफ्तार किए गए हैं

उत्तर प्रदेश पुलिस ने दावा किया है कि वाराणसी को हिलाकर रख देने वाली हिंसा सुनियोजित थी. इस हिंसा के पीछे किन लोगों का हाथ है, इस बात की जांच की जा रही है. साथ ही भीड़ को भड़काने वालों की तलाश भी जारी है.

बनारस के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश कुलहरि ने बताया कि उनके पास यह कहने के लिए सबूत हैं कि यह हिंसा सुनियोजित थी. लोग कैसे भड़के या उन्हें किसने भड़काया, इसकी बात की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि विरोध रैली में भाग लेने वाले संतों का नाम मार्च के आयोजक के रूप में एफआईआर में दर्ज किया गया है.

गौरतलब है कि सोमवार को हुई हिंसक घटना में आठ पुलिसकर्मियों सहित 25 लोग घायल हो गए थे और संपत्ति का भारी नुकसान हुआ था. बनारस पुलिस ने इस मामले में कांग्रेस विधायक अजय राय समेत करीब पचास लोगों को गिरफ्तार किया है.

इनपुट- भाषा

Advertisement
Advertisement