यूपी की सत्ता में निजाम बेशक बदल चुका है लेकिन ऐसा जान पड़ता है कि यूपी पुलिस अब भी पुराने ढर्रे पर ही चल रही है. अमेठी पुलिस के एक सिपाही की करतूत का वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक फरियादी से अपने हाथ-पैर दबवाता दिख रहा है. बताया जा रहा है कि ये वीडियो दो दिन पुराना है.
बाजारशुकुल थाने में तैनात सिपाही संजय सिंह की दो दिन पहले बैंक ड्यूटी लगी थी. उसी दौरान कुर्सी पर बैठे संजय सिंह ने फरियाद लेकर आए एक शख्स से अपनी 'सेवा' करवानी शुरू कर दी. जब फरियादी संजय सिंह के हाथ-पैर दबा रहा था तब किसी ने मोबाइल पर वीडियो बना लिया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
अमेठी के पुलिस अधीक्षक अनीस अहमद अंसारी ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं. अंसारी ने कहा, 'एक वीडियो मिला है जिसे जांच के लिए दे दिया गया है. पता लगाया जाएगा कि ये वीडियो कब का है और पुलिसकर्मी किस परिस्थिति में हाथ-पैर दबवा रहा है. जांच पूरी होने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.'