scorecardresearch
 

11 साल पहले हो गया था कांस्टेबल इकराम का मर्डर, अब हुआ खुलासा

यूपी पुलिस के कांस्टेबल इकराम की हत्या एक बदमाश ने की थी, बावजूद इसके आज तक इस केस का खुलासा नहीं हो पाया था. अब जबकि हत्या करने वाले बदमाश ने खुद इसका खुलासा किया है, तब पता चल पाया है कि इकराम की 11 साल पहले ही हत्या हो गई थी.

Advertisement
X
कांस्टेबल इकराम (फाइल फोटो)
कांस्टेबल इकराम (फाइल फोटो)

Advertisement

23 अप्रैल 2007, ये वो दिन था जब यूपी पुलिस का कांस्टेबल इकरार अचानक लापता हो गया. पुलिस ने पूरी तांकत झोंक दी, लेकिन इकरार का कोई सुराग नहीं मिला. परिवार ने भी रो-रोकर सब्र कर लिया. अब 11 साल बाद खुलासा हुआ है कि इकरार की उस वक्त ही हत्या कर दी गई थी.

हाल ही में गाजियाबाद पुलिस ने मेघु नाम के एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. मेघु ने पुलिस पूछताछ में जो खुलासा किया उसने पुलिस को भी चौंका दिया. मेघु ने बताया कि साल 2007 में उसने अपने तीन भाइयों और एक मामा के साथ मिलकर इकरार और उसके मुखबिर विजयपाल की हत्या कर दी थी. मेघु ने बताया कि उन्होंने इकरार के छोटे-छोटे टुकड़े कर गौतमबुद्धनगर के जारचा के नाले में फेक दिए थे.

पूछताछ में पता चला है कि मेघु अपने भाई पवन, नीतू, सुबोध और मामा प्रकाश के साथ मिलकर लूटपाट और दूसरे अपराध करता था. मेघु और उसके पारिवारिक गैंग को संदेह था कि विजयपाल उनकी मुखबिरी कर रहा है. जिसके बाद मेघु ने कांस्टेबल इकरार और मुखबिर विजयपाल को धोखे से बुलाया और हत्या कर शव ठिकाने लगा दिए.  

Advertisement

पुलिस ने 11 साल पहले हुई इस हत्या का खुलासा तो कर दिया है लेकिन हत्याकांड के खुलासे ने सभी को चौंका दिया है. हालांकि इस ममले में आरोपी रहे मेघु के मामा प्रकाश की हत्या भी इन्हीं तीनो भाइयों ने कर दी थी. इसके आलावा मेघु के दो भाई लूट के मामले में जेल में बंद हैं.

Advertisement
Advertisement