scorecardresearch
 

एनकाउंटर्स से दहला उत्तर प्रदेश, एक हफ्ते में 29 मुठभेड़, 40 गिरफ्तार, 24 घायल

उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था पर लगातार उठ रही उंगलियों के बीच यूपी पुलिस ने एक बार फिर से अपराधियों पर नकेल कसने के लिए ताबड़तोड़ मुठभेड़ शुरू कर दी है. यूपी में पिछले एक हफ्ते में 29 मुठभेड़ हुई हैं, जिसमें 40 लोग गिरफ्तार किए गए हैं.

Advertisement
X
यूपी में एनकाउंटर का दौर शुरू.
यूपी में एनकाउंटर का दौर शुरू.

Advertisement

उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था पर लगातार उठ रही उंगलियों के बीच यूपी पुलिस ने एक बार फिर से अपराधियों पर नकेल कसने के लिए ताबड़तोड़ मुठभेड़ शुरू कर दी है. यूपी में पिछले एक हफ्ते में 29 मुठभेड़ हुई हैं, जिसमें 40 लोग गिरफ्तार किए गए हैं. वहीं एक लाख का इनामी बदमाश मारा भी गया है. इसके अलावा 24 बदमाश घायल हुए हैं. मुठभेड़ों के दौरान चार पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. आंकड़ों पर गौर किया जाए तो पिछले 24 घंटे में ही 7 एनकाउंटर यूपी पुलिस ने किए हैं.

पिछले दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर पुलिस अधिकारियों की कई बार क्लास लगाई. यहां तक कि योगी ने निकम्मे और नाकारा अधिकारियों को जबरन रिटायरमेंट देने की भी कवायद शुरू की है. योगी की इस सख्ती का नतीजा यह निकला कि 24 घंटों में ही यूपी पुलिस ने 7 जगहों पर शातिर अपराधियों की धर-पकड़ का अभियान चलाया. इसमें बदमाशों और पुलिस के बीच गोलीबारी हुई, जिसमें एक अपराधी मारा गया और 6 हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार हुए हैं.

Advertisement

मुजफ्फरनगर जिले में सोमवार देर रात चले एनकाउंटर में पुलिस ने एक लाख रुपये के इनामी बदमाश को मार गिराया, जबकि जिले में हुईं तीन अन्य मुठभेड़ों के दौरान तीन बदमाश घायल हो गए. इसके अलावा गोरखपुर, कानपुर और सहारनपुर जिलों में भी इस तरह के ऑपरेशन किए गए.

अपराधी आदेश बलियान मुजफ्फरनगर व बागपत समेत कई जिलों में हुई हत्या, लूट, डकैती समेत 30 से ज्यादा मामलों में शामिल था. पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश कर रही थी. उस पर एक लाख रुपये का इनाम भी था. इलाके में उसकी मौजूदगी की जानकारी मिलने पर पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीमों ने उसे ढेर कर दिया. उन्होंने कहा कि आदेश बलियान के कब्जे से .9 मिमी और .32 बोर की पिस्तौल बरामद हुई है.

Advertisement
Advertisement