यूपी की राजधानी लखनऊ में पुलिस ने एनकाउंटर में एक इनामी बदमाश को ढेर कर दिया. यूपी पुलिस ने मृतक बदमाश पर 15 हजार रुपये का इनाम रखा था. वहीं नोएडा एसटीएफ ने भी रविवार को जेवर कांड के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
गोलियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा इलाका
रविवार को राजधानी का सरोजनी नगर इलाका अचानक गोलियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. दरअसल यह गोलियां वांटेड बदमाश उदयराज और पुलिस के बीच चल रहीं थीं. मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को उदयराज के इलाके में होने की सूचना मिली थी.
उदयराज ने पुलिस पर की फायरिंग
पुलिस फौरन हरकत में आई और उदयराज को पकड़ने के लिए निकल गई. पुलिस को देख उदयराज ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में गोलियां चलाईं. गोलीबारी में उदयराज को गोली लग गई और उसकी मौत हो गई.
शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया
पुलिस ने उदयराज के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है. जांच टीम के अधिकारी ने बताया कि पारा इलाके में डकैती के दौरान उदय ने एक मासूम से रेप भी किया था. इसी सिलसिले में काफी वक्त से पुलिस को उदय की तलाश थी.
जेवर कांड में यूपी STF को मिली बड़ी कामयाबी
वहीं रविवार को जेवर कांड में शामिल कुख्यात अपराधी अनिल बावरिया भी नोएडा एसटीएफ के हत्थे चढ़ गया. पुलिस ने अनिल पर 12 हजार रुपये का इनाम रखा था. अनिल पर डकैती, हत्या, हत्या की कोशिश, लूटपाट जैसे कई संगीन मामले दर्ज हैं. अनिल ने यूपी के साथ-साथ राजस्थान और मध्यप्रदेश में भी तमाम अपराधों को अंजाम दिया है. अनिल के पास से इनोवा कार, तमंचा और कारतूस बरामद किए गए हैं.