उत्तर प्रदेश से बदमाशों के सफाए के अभियान में जुटी योगी की पुलिस ने एनकाउंटर में एक और शातिर वांटेड बदमाश को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. दिल्ली से सटे नोएडा का फेस-3 इलाका बीती शाम गोलियों की आवाज से गूंज उठा. पुलिस पर फायरिंग कर रहे दो बदमाशों में से एक बदमाश जहां पुलिस की गोली से घायल हो गया, वहीं दूसरा बदमाश फरार होने में सफल रहा.
पुलिस ने बताया कि घायल हुए बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि फरार बदमाश की जांच में पुलिस टीम लगी हुई है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्त में आए बदमाश के पास से एक अपाचे बाइक, एक तमंचा व कुछ कारतूस बरामद हुए हैं.
पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार शाम नोएडा के थाना फेस-3 इलाके के गड़ी चौखंडी गोल चक्कर के पास चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध बाइक सवारों को पुलिस ने रोका तो वे भागने लगे. पुलिस ने बाइक सवारों का पीछा किया. खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी.
इस पर पुलिस ने जवाबी फायिरंग की, जिसमें सचिन नाम के वांटेड बदमाश को गोली लग गई, जबकि दुसरा बदमाश मौके से फरार होने में कामयाब रहा. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश सचिन सिकंदराबाद के सराय खासी का रहने वाला है और वर्तमान में बादलपुर थाना के धर्मपुरा इलाके में रह रहा था.
पुलिस का कहना है की सचिन शातिर किस्म का बदमाश है और एक बड़ी लूट के मामले में दिल्ली की शाहदरा थाना की पुलिस लिस्ट में वांटेड अपराधियों में शामिल है. सचिन नोएडा के थाना फेज 3 में एक लूट के मामले में जेल भी जा चुका है.
देर शाम चेन स्नैचिंग की वरदातों को रोकने के लिए थाना फेज 3 पुलिस टीम गढ़ी गोल चक्कर पर चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान सचिन अपने एक साथी के साथ बाइक से गुजरा. जब जांच के लिए पुलिस ने रोका तो दोनों भागने लगे.