यूपी पुलिस इस तरह की ख़बरों से पिछले कई दिनों से परेशान है. पुलिस के मुताबिक ये सभी घटनाएं अफवाह हैं. कई जिलों में इस तरह की अफवाहों से बचने के लिए पुलिस के आला अधिकारियों की तरफ से बाकायदा एडवाइजरी जारी की गई है.
वहीं कई जिलों में पुलिसकर्मियों द्वारा माइक में सार्वजनिक रूप से अनाउंसमेंट भी कराया जा रहा है.
इन जिलों में सामने आए हैं मामले-
झांसी- पिछले 3 अगस्त को झांसी के शहर कोतवाली क्षेत्र के उन्नाव गेट बाहर एक बच्चे को चुराकर भाग रही एक महिला को स्थानीय लोगोंं ने रंगे हाथों पकड़ लिया था. एक स्कूली बच्चे की मां के शोर मचाने पर स्थानीय लोगोंं की मदद से बच्चे को छुड़ाया गया. इसके बाद लोगोंं ने उसकी जमकर पिटाई की. महिला को थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस ने बच्चा चोर महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.
गोंडा- पिछले 11 अगस्त को गोंडा में बच्चा चोरी के आरोप में पेड़ से बांधकर महिला की पिटाई कर दी गई थी. इसके बाद गोंडा पुलिस ने एडवाइजरी जारी की और इस तरह की अफवाहों से बचने की सलाह दी.
एटा- एटा में तो लोगों ने हिमाचल की रहने वाली महिला को बच्चा चोरी के शक में पकड़ लिया. भीड़ ने जमकर कर उसकी पिटाई कर दी. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस भी कुछ देर तक तमाशा देखती रही. भीड़ उसी के सामने महिला की पिटाई करती रही. बाद में पुलिस भीड़ के चुंगुल से उस महिला को बचा कर थाने ले आई.
हरदोई- हरदोई में हरपालपुर इलाके में चार दिन पहले बच्चा चोरी के आरोप में एक विक्षिप्त महिला की पिटाई हुई थी जिसके बाद उसे पुलिस को सौंप दिया गया था. इस मामले में पीड़ित महिला संगीता के पति ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया था. महिला सूरजपुर में रहती है. महिला के पति ने पड़ोसी गांव के कचियनपुरवा के 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
अमरोहा- अमरोहा में बच्चा चोरी के आरोप में भी एक शख्स की पिटाई का मामला सामने आया था.
जौनपुर- जौनपुर में मानसिक रूप से विक्षिप्त एक महिला को गांव वालों ने बच्चा चोरी के आरोप में पिटाई कर दी. कुछ लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था.
फिरोजाबाद- फिरोजाबाद में बीते 10 अगस्त को बच्चा चोरी के शक में कार में सवार 2 महिला, 2 पुरुषों की भीड़ ने की पिटाई कर दी थी. लोगों ने कार में भी तोड़-फोड़ कर दी थी.
इन जिलों में भी सामने आए मामले
इसी तरह हापुड़, अमरोहा, बुलंदशहर, मथुरा, महाराजगंज, बलरामपुर, अलीगढ, गाजियाबाद, बरेली और बिजनौर जिलों में भी बच्चा चोरी की सूचना के बाद भीड़ द्वारा मारपीट किए जाने की खबरें आई थीं.
यूपी पुलिस अब इस तरह की अफवाहों से बचने के लिए बाकायदा एडवाइजरी जारी कर रही है और इन अफवाहों से बचने की सलाह दे रही है. मुजफ्फरनगर में तो पुलिस ने इस तरह का अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी शुरू कर दी है. जिले में अब तक अलग-अलग थाना क्षेत्रो में 5 लोगों के खिलाफ क़ानूनी कार्रवाई की गई है.
अफवाहों पर सख्त हुई पुलिस
प्रदेश में बच्चा चोरी को लेकर भीड़ द्वारा पिटाई के मामले पर यूपी पुलिस ने सख्ती दिखाई है. एडीजी कानून व्यवस्था ने मामले में सभी जिले के कप्तानों को एक्टिव रहने को कहा है. निर्देश में अफवाह फैलाने और कानून व्यवस्था बिगाड़ने वाले लोगों के खिलाफ सख्ती से निपटने के निर्देश दिए गए हैं.
एडीजी लॉ एंड ऑर्ड पीवी रामशास्त्री ने कहा है कि प्रदेश में कहीं भी बच्चा चोरी की घटनाएं सामने नहीं आई हैं. कुछ शरारती तत्वों ने साजिशन राह गुजरते व्यक्ति और मानसिक रूप से विक्षिप्त लोगों को बच्चा चोर बताकर भीड़ ने पीटा है. ऐसे में पुलिस सख्ती से इन अराजक तत्वों से निपटे. अब तक प्रदेश में मेरठ, आगरा, कानपुर, जौनपुर और संभल जिलों में कुल 18 घटनाएं सामने आई हैं, जहां करीब 44 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.