scorecardresearch
 

यूपी पुलिस का कारनामा, बुजुर्ग की धोती उतरवाकर बना दिया कफन

उत्तर प्रदेश पुलिस हमेशा कुछ न कुछ ऐसे कारनामे अंजाम देती रहती है कि उसकी कारगुजारियां सुर्खियां बन जाती हैं. ऐसी ही कुछ किया हरदोई पुलिस ने. यहां पुलिस की हैरान करने वाली एक करतूत देखने को मिली. पुलिस ने एक बुजुर्ग की धोती उतरवाकर उसे एक लाश का कफन बना दिया.

Advertisement
X
पुलिस ने सबके सामने बुजुर्ग की धोती उतरवा दी
पुलिस ने सबके सामने बुजुर्ग की धोती उतरवा दी

उत्तर प्रदेश पुलिस हमेशा कुछ न कुछ ऐसे कारनामे को अंजाम देती रहती है कि उसकी कारगुजारियां सुर्खियां बन जाती हैं. ऐसी ही कुछ किया हरदोई पुलिस ने. यहां पुलिस की हैरान करने वाली एक करतूत देखने को मिली. पुलिस ने एक बुजुर्ग की धोती उतरवाकर उसे एक लाश का कफन बना दिया.

मामाल शहर के नवीन फल मंडी का है. जहां एक युवक की लाश टीन शेड से लटके होने की सूचना पुलिस को मिली थी. मौके पर पहुंची सूबे की हाईटेक पुलिस लाश को सील करने के लिए दो गज कफन का कपड़ा भी न जुटा सकी.

इसी दौरान लाश को देखने आये एक बुजुर्ग ने सफेद धोती पहनी हुई थी. मौके पर मौजूद एक दरोगा ने सरेआम बुजुर्ग की धोती उतरवा कर उसे ही मृतक का कफन बना डाला. बाद में बुजुर्ग ने किसी से अंगौछा मांगा और उसे बांध कर अपनी इज्जत बचाई.
 
दरअसल नवीन गल्ला मंडी में जिस 22 वर्षीय युवक सोनेलाल का शव लटका हुआ मिला था. उसके किसी महिला के साथ प्रेम संबंध थे. युवक उस महिला के प्रेम जाल में इस कदर पागल था कि अपने घर भी नहीं जाता था. वह रिक्शा चला कर अपना और अपनी प्रेमिका का खर्च उठा रहा था. इसी दौरान महिला से शादी की बात को लेकर उसका कुछ विवाद हो गया. और नाराज होकर युवक ने फांसी लगाकर जाने दे दी.

हरदोई के पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार सिंह से जब पूछा गया कि पुलिस ने एक बुजुर्ग की धोती उतरवाकर लाश का कफन बना दिया तो उन्होंने इस बात को मानने से इनकार दिया.

Advertisement
Advertisement