उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा मनचलों पर लगाम कसने के लिए शुरू किए गए 'एंटी रोमियो स्क्वॉड' अभियान ने UP पुलिस की छवि प्रेमियों के मन में किसी खलनायक जैसी गढ़ दी थी. लेकिन यूपी के सीतापुर की पुलिस ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जो इस छवि के बिल्कुल उलट है.
पुलिस के इस काम की चारों तरफ से प्रशंसा हो रही है. दरअसल सीतापुर पुलिस ने वेलेंटाइन डे वाले दिन न सिर्फ एक प्रेमी युगल के घरवालों को समझाया बुझाया, बल्कि उनकी थाने के अंदर ही स्थित मंदिर में शादी भी करवा दी.
मामला सीतापुर के पिसावां थाने का है. पिसावां थाना इलाके के बहुबनी गांव के रहने वाले अनुराग और रोली एकदूसरे से 3 वर्षों से प्रेम करते हैं. लेकिन दोनों के ही घरवाले उनकी शादी के लिए रजामंद नहीं थे.
Sometimes, apart from the children, parents need to be counselled too, to save relationships! Pisawan Police station of @sitapurpolice went beyond their call of duty, counselled the disagreeing parents & got the marriage solemnised in t Police Station. Kudos !#UPPolice @UPGovt pic.twitter.com/dCkX8AiRuo
— UP POLICE (@Uppolice) February 16, 2018
घरवालों को खिलाफ देख रोली घर छोड़कर भाग खड़ी हुई और सीधा SP से मदद मांगी. पुलिस ने रोली को समझाकर घर वापस भेजने की कोशिश की, लेकिन वह किसी तरह तैयार नहीं हुई.
लेकिन पुलिस चाहती थी कि लड़की घर लौट जाए, ताकि वह सुरक्षित रह सके. साथ ही पुलिस लड़की की इच्छा को भी रखना चाहती थी. एसपी के आदेश पर पिसावां पुलिस ने दोनों के घरवालों को बुलाया और काफी मशक्कत के बाद उन्हें समझाने में कामयाब रहे.
पुलिस ने दोनों के घरवालों को पूरे गांववालों की उपस्थिति में दोनों की शादी करवाने का आश्वासन भी दिया. पुलिस ने बताया कि अनुराग तीन साल से गांव के ही छोटेलाल के घर ट्रैक्टर चलाने का काम करता है. इसी दौरान अनुराग और छोटेलाल की बेटी रोली के बीच प्रेम हो गया.
पुलिस के समझाने पर जब दोनों के घरवाले राजी हो गए तो बीते बुधवार को वेलेंटाइन डे के अवसर पर पुलिस थाने के अंदर ही मौजूद मंदिर में प्रेमी युगल का विवाह कर दिया गया.