scorecardresearch
 

UP पुलिस ने पेश की मिसाल, थाने में ही कराई प्रेमी युगल की शादी

पुलिस के समझाने पर जब दोनों के घरवाले राजी हो गए तो बीते बुधवार को वेलेंटाइन डे के अवसर पर पुलिस थाने के अंदर ही मौजूद मंदिर में प्रेमी युगल का विवाह कर दिया गया

Advertisement
X
पुलिस थाने में प्रेमी युगल की शादी
पुलिस थाने में प्रेमी युगल की शादी

Advertisement

उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा मनचलों पर लगाम कसने के लिए शुरू किए गए 'एंटी रोमियो स्क्वॉड' अभियान ने UP पुलिस की छवि प्रेमियों के मन में किसी खलनायक जैसी गढ़ दी थी. लेकिन यूपी के सीतापुर की पुलिस ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जो इस छवि के बिल्कुल उलट है.

पुलिस के इस काम की चारों तरफ से प्रशंसा हो रही है. दरअसल सीतापुर पुलिस ने वेलेंटाइन डे वाले दिन न सिर्फ एक प्रेमी युगल के घरवालों को समझाया बुझाया, बल्कि उनकी थाने के अंदर ही स्थित मंदिर में शादी भी करवा दी.

मामला सीतापुर के पिसावां थाने का है. पिसावां थाना इलाके के बहुबनी गांव के रहने वाले अनुराग और रोली एकदूसरे से 3 वर्षों से प्रेम करते हैं. लेकिन दोनों के ही घरवाले उनकी शादी के लिए रजामंद नहीं थे.

Advertisement

घरवालों को खिलाफ देख रोली घर छोड़कर भाग खड़ी हुई और सीधा SP से मदद मांगी. पुलिस ने रोली को समझाकर घर वापस भेजने की कोशिश की, लेकिन वह किसी तरह तैयार नहीं हुई.

लेकिन पुलिस चाहती थी कि लड़की घर लौट जाए, ताकि वह सुरक्षित रह सके. साथ ही पुलिस लड़की की इच्छा को भी रखना चाहती थी. एसपी के आदेश पर पिसावां पुलिस ने दोनों के घरवालों को बुलाया और काफी मशक्कत के बाद उन्हें समझाने में कामयाब रहे.

पुलिस ने दोनों के घरवालों को पूरे गांववालों की उपस्थिति में दोनों की शादी करवाने का आश्वासन भी दिया. पुलिस ने बताया कि अनुराग तीन साल से गांव के ही छोटेलाल के घर ट्रैक्टर चलाने का काम करता है. इसी दौरान अनुराग और छोटेलाल की बेटी रोली के बीच प्रेम हो गया.

पुलिस के समझाने पर जब दोनों के घरवाले राजी हो गए तो बीते बुधवार को वेलेंटाइन डे के अवसर पर पुलिस थाने के अंदर ही मौजूद मंदिर में प्रेमी युगल का विवाह कर दिया गया.

Advertisement
Advertisement