scorecardresearch
 

ट्रेन में चोरी करते पकड़ा गया उत्तर प्रदेश पुलिस का सिपाही

उत्तर प्रदेश पुलिस का एक सिपाही ग्वालियर-बरौनी मेल ट्रेन में यात्रा कर रही महिला का पर्स चुराने के आरोप में पकड़ा गया. सिपाही के बैग से पर्स बरामद होने के बाद यात्रियों ने उसकी जमकर पिटाई की. और बाद में उसे आरपीएफ के हवाले कर दिया.

Advertisement
X
आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर लिया गया है
आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर लिया गया है

Advertisement

उत्तर प्रदेश पुलिस का एक सिपाही ग्वालियर-बरौनी मेल ट्रेन में यात्रा कर रही महिला का पर्स चुराने के आरोप में पकड़ा गया. सिपाही के बैग से पर्स बरामद होने के बाद यात्रियों ने उसकी जमकर पिटाई की. और बाद में उसे आरपीएफ के हवाले कर दिया.

ग्वालियर-बरौनी मेल ट्रेन के एसी कोच बी1 में नेहा कानोडिया नाम की महिला अपने पति सुधीर कनोडिया और बच्चों के साथ यात्रा कर रही थीं. वे कानपुर से देवरिया अपने मायके जा रही थी. इसी बीच संतकबीरनगर स्टेशन से रात में यूपी पुलिस का एक सिपाही उस कोच में चढ़ गया. उसने वर्दी पहन रखी थी.

आरोपी

सिपाही ने कोच में चढ़ने के बाद नेहा से वहां बैठने के लिए जगह मांगी. और वहां बैठ जाने के कुछ देर बाद ही सिपाही ने धीरे से महिला का पर्स चुराकर अपने बैग में रख लिया. लेकिन सिपाही की इस हरकत को दूसरे कम्पार्टमेंट के कुछ यात्रियों ने देख लिया.

Advertisement

यात्रियों की सिपाही से बहस होने लगी. शोर सुनकर नेहा की नींद टूट गई. अन्य यात्रियों के कहने पर जब उसने पर्स देखा तो वह गायब था. इसके बाद सिपाही के बैग की तलाशी ली गई तो महिला का पर्स बरामद हो गया. इस बात से गुस्साए यात्रियों ने सिपाही की जमकर पिटाई की.

कुछ देर में ही आरपीएफ के जवान भी कोच में आ गए. यात्रियों ने आरोपी सिपाही को उनके हवाले कर दिया. नेहा की तहरीर पर आरोपी सिपाही के खिलाफ थाना जीआरपी देवरिया में चोरी और बरामदगी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया.

जीआरपी

देवरिया जीआरपी के थाना प्रभारी दिलीप कुमार पांडेय ने बताया कि खलीलाबाद (संतकबीरनगर) में ग्वालियर-बरौनी मेल ट्रेन के यात्रियों ने सूचना दी थी कि एक व्यक्ति जो पुलिस की वर्दी में पहने है, उसने एक महिला यात्री का पर्स चुरा लिया है. आरपीएफ ने उसे पकड़ लिया है और पर्स भी बरामद कर लिया है. इस संबंध में चोरी और बरामदगी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

थाना प्रभारी दिलीप कुमार पांडेय ने बताया कि आरोपी सिपाही का नाम मदन निषाद है. वर्तमान में वह बस्ती जनपद के थाना पुरानी बस्ती में तैनात है. उसके बारे में बस्ती पुलिस को भी सूचित कर दिया गया है.

Advertisement
Advertisement