रामपुर जिले में एक आदमी को पत्नी से तलाक मांगना महंगा पड़ गया. पत्नी ने
पति को भरी कचहरी में दौड़ा दौड़ा कर पीटा. पत्नी अपनी मां के साथ मिलकर
पति को लगातार तमाचे मारती रही. इस दौरान कोर्ट में परिसर में लोगों ने पति की मदद करने के बजाय
पूरे तमाशे का मजा लिया.
रामपुर के गंज थानाक्षेत्र में रहने वाली पार्वती देवी ने अपनी बेटी रानी की शादी पांच साल पहले उत्तराखण्ड के रामनगर निवासी विजय सैनी के साथ धूमधाम से की थी. इसी दौरान रानी ने दो बच्चों को जन्म भी दिया.
आरोप है कि पति ने किसी और महिला के चक्कर में अठारह माह पूर्व अपनी पत्नी रानी को बच्चों सहित छोड़ दिया और रामपुर कोर्ट में तलाक की अर्जी दे दी. इस दौरान बुजुर्ग पार्वती अपनी बेटी रानी के परिवार को जोड़ने की कोशिश करती रही लेकिन उसका पति तलाक लेने पर आमाद था.
शुक्रवार को कोर्ट में सुनवाई थी. रानी और उसका पति कोर्ट में आए हुए थे. किसी बात पर पति पत्नी में बहस हो गई. पत्नी और सास दोनों ने मिलकर पति को पिटना शुरु कर दिया. पूरी कचहरी में घुमा घुमाकर उसे थप्पड़ लगाये.
बाद में पति ने पत्नी के चंगुल से छूट कर अपनी जान बचाई. इस दौरान सिविल लाइन्स थाने से पहुंची महिला पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया और थाने ले गयी. जहां दोनों तरफ से तहरीर लेकर पुलिस ने दोनों पक्षों को रवाना कर दिया.