उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक छात्रा को बंधक बनाकर उसके साथ गैंगरेप
किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. रेप से पहले छात्रा को नशे का
इंजेक्शन दिया गया था. इस शर्मनाक वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी पुलिस
की पहुंच से बाहर हैं.
यह घटना शाहजहांपुर जिले के निगोही थाना क्षेत्र की हैं. निगोही में रहने वाली इंटर की छात्रा रीमा (काल्पिनक नाम) अपने कॉलेज जाने के लिए सड़क के किनारे किसी वाहन का इंतजार कर रही थी. उसी वक्त वहां पहुंचे दो युवकों ने उसे अगवा कर लिया. और छात्रा को एक सुनसान जगह पर ले गए. रीमा को वहां नशे का इंजेक्शन लगाया गया.
उसके बाद तीन दिनों तक बंधक बनाकर उसके साथ सामुहिक बलात्कार किया गया. सोमवार की देर शाम किसी तरह से रीमा उन बदमाशों के चुंगुल से बाग निकली. वह बदहवास हालत में किसी तरह अपने घर पहुंची. और घरवालों को आप बीती सुनाई. रीमा की बात सुनकर परिजनों के होश उड़ गए. वे उसे लेकर पुलिस के पास पहुंचे.
थाना पुलिस ने परिजनों और रीमा की बात को झूठा बताकर थाने से भगा दिया. परिजनों ने फिर जिले के आला पुलिस अधिकारियों से गुहार लगाई. तब जाकर मुकदमा दर्ज हुआ. लेकिन गैंगरेप के आरोपी युवक अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लग पाए हैं. एसपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि आरापियों के खिलाफ रेप, अपहरण और पाक्सो एक्ट का मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है.