उत्तर प्रदेश के शामली जिले में सोमवार को लापता हुए एक क्लर्क का शव एक गांव में पेड़ से लटका हुआ मिला. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. मामला हत्या और आत्महत्या के बीच उलझा हुआ है.
शामली जिले के खेरी कारमू गांव में गुरुवार की सुबह लोग जब अपने घरों से निकले तो उन्होंने गांव के बाहर एक पेड़ पर एक लाश लटकी हुई देखी. देखते ही देखते यह खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई.
फोरन इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया. एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक मदरसे में क्लर्क के पद पर कार्यरत मौलवी हारून सोमवार को लापता हो गए थे.
उनका शव बुधवार को गांव के बाहर एक पेड़ से लटका हुआ मिला. पुलिस ने उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. यह मामला खुदकुशी का है या हत्या का, यही पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है.