scorecardresearch
 

यूपी एसटीएफ के हत्थे चढ़ा छोटा राजन गैंग का शार्प शूटर

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एसटीएफ ने कुख्यात माफिया डॉन छोटा राजन के लिए काम करने वाले एक शार्प शूटर को गिरफ्तार कर लिया. एसटीएफ ने आरोपी के पास से हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद किया है. फिलहाल, एसटीएफ आरोपी से पूछताछ कर रही है.

Advertisement
X
एसटीएफ पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है
एसटीएफ पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है

Advertisement

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एसटीएफ ने कुख्यात माफिया डॉन छोटा राजन के लिए काम करने वाले एक शार्प शूटर को गिरफ्तार कर लिया. एसटीएफ ने आरोपी के पास से हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद किया है. फिलहाल, एसटीएफ आरोपी से पूछताछ कर रही है.

यूपी एसटीएफ की गिरफ्त में आए इस शूटर का नाम मुबारक खान है. यह शूटर यूपी से बैठकर छोटा राजन गैंग के लिए तमाम तरीके के हथियार सप्लाई कर रहा था. सूत्रों के अनुसार, यह शूटर यूपी के माफिया डॉन बबलू श्रीवास्तव के पूर्वांचली शूटर्स से छोटा राजन गैंग के लिए भी काम करवाता था.

खास बात ये है कि मुबारक खान मुंबई के कुख्यात गैंगस्टर जफर सुपारी का छोटा भाई है. इलाहाबाद निवासी राजेश यादव भी इसका साथी है. राजेश भी छोटा राजन गैंग के लिए शूटरों को भर्ती करने का काम संभालता है. कुछ वक्त पहले तक राजेश यादव और जफर सुपारी भी छोटा राजन के लिए काम करते थे. इन दोनों के नाम मुंबई के काला घोड़ा शूटआउट में आए थे.

Advertisement

कुछ समय पहले डायरेक्टर राजकुमार संतोषी और हिमेश रेशमिया की हत्या की साजिश रचने के मामले में कुछ लोग पकड़े गए थे. वे सभी लोग छोटा राजन गैंग के लोग थे. उस समय भी मुबारक खान का नाम उभर के सामने आया था. उस वक्त इसके साथ के दो शूटर्स पकड़े गए थे. फिलहाल पुलिस मुबारक से पूछताछ कर रही है. पुलिस उसके नेटवर्क के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है.

 

Advertisement
Advertisement