scorecardresearch
 

एसटीएफ की गिरफ्त में आया बावरिया गैंग का सरगना

यूपी एसटीएफ ने कुख्यात बावरिया गैंग के सरगना श्याम सिंह बहेलिया को गिरफ्तार किया है. श्याम सिंह बहेलिया पर 10 हजार रुपये का इनाम था. श्याम सिंह साल 2010 में पुलिस गिरफ्त से फरार हो गया था.

Advertisement
X
श्याम सिंह बहेलिया
श्याम सिंह बहेलिया

Advertisement

यूपी एसटीएफ ने कुख्यात बावरिया गैंग के सरगना श्याम सिंह बहेलिया को गिरफ्तार किया है. श्याम सिंह बहेलिया पर 10 हजार रुपये का इनाम था. श्याम सिंह साल 2010 में पुलिस गिरफ्त से फरार हो गया था.

यूपी एसटीएफ को बावरिया गैंग पर नकेल कसने में बड़ी कामयाबी मिली है. दरअसल यूपी एसटीएफ ने रविवार रात कासना क्षेत्र से बावरिया गैंग के सरगना श्याम सिंह बहेलिया को धर दबोचा. श्याम सिंह बहेलिया पर लूट, डकैती, हत्या, हत्या के प्रयास समेत 16 से ज्यादा मामले अलग-अलग जिलों में दर्ज हैं.

पुलिस पूछताछ में पता चला कि श्याम सिंह ने डकैती की घटना को अंजाम देते हुए अभी तक 12 से ज्यादा हत्याएं की हैं. बता दें कि साल 2009 में मथुरा में श्याम सिंह ने अपने गैंग के साथ डकैती डालते समय 4 लोगों की हथौड़े से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी और 5 लोगों को मरा समझकर फेंक दिया था.

Advertisement

इस घटना के बाद बावरिया गैंग काफी चर्चा में रहा था. गौरतलब है कि बावरिया गैंग ने साल 2009 में ही हाईवे से 24 से ज्यादा ट्रैक्टर ट्रॉली लूटी थी. लूट के दौरान गैंग ने कई लोगों को मौत के घाट उतार दिया था. इस गैंग का संबंध उत्तर भारत के सबसे खूंखार माने जाने वाले अपराधियों हवा सिंह, राज किशोर और काले प्रधान से था.

Advertisement
Advertisement