scorecardresearch
 

सपा विधायक के भाई को मारी गोली, हालत गंभीर

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में सपा विधायक संतोष पाण्डेय के छोटे भाई को कुछ अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी.  वह गंभीर रूप से घायल हो गए. इस मामले से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.

Advertisement
X
बदमाशों ने मनोज पर अंधाधुंध गोलियां चलाई
बदमाशों ने मनोज पर अंधाधुंध गोलियां चलाई

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में सपा विधायक संतोष पाण्डेय के छोटे भाई को कुछ अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी.  वह गंभीर रूप से घायल हो गए. इस मामले से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.

सपा नेता संतोष पाण्डेय सुलतानपुर से विधायक हैं. उनके छोटे भाई मनोज पाण्डेय बीती रात प्रतापगढ जिले के चिलबिला से सुलतानपुर लौट रहे थे. तभी रास्ते में प्रतापगंज बाजार के पास कुछ अज्ञात लोगों ने उन पर अंधाधुंध गोलियां चला दी. गोली सीधे उनके सीने में जा लगी.

मनोज पाण्डेय को चार गोलियां लगी है. वारदात के फौरन बाद उन्हें इलाज के लिए सुलतानपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से डॉक्टरों ने उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया. मनोज की हालत गंभीर बनी हुई है.

पुलिस ने मामला दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरु कर दी है. अभी तक इस मामले में कोई सुराग नहीं लग पाया है.

Advertisement
Advertisement