scorecardresearch
 

महिला DM संग सेल्फी के चक्कर में पहुंचा जेल, माफी के बाद हुई रिहाई

एक शख्स बुलंदशहर कलक्ट्रेट गया हुआ था. इसी बीच वह डीएम चंद्रकला के दफ्तर में पहुंच गया. वहां उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश करने लगा. युवक के इस रवैए से नाराज डीएम ने तुरंत उसे अपने सुरक्षाकर्मियों के हवाले कर दिया.

Advertisement
X
बुलंदशहर डीएम बी. चन्द्रकला
बुलंदशहर डीएम बी. चन्द्रकला

बुलंदशहर में डीएम बी. चन्द्रकला के साथ सेल्फी खिंचवाने की कोशिश करना एक युवक को महंगा पड़ गया. इससे नाराज हुईं डीएम ने उस युवक के खिलाफ केस करके उसको जेल भिजवा दिया. हालांकि, मामला तूल पकड़ता देख उसे माफ करके रिहा कर दिया गया.

जानकारी के मुताबिक, अपने किसी काम से एक शख्स बुलंदशहर कलक्ट्रेट गया हुआ था. इसी बीच वह डीएम चंद्रकला के दफ्तर में पहुंच गया. वहां उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश करने लगा. युवक के इस रवैए से नाराज डीएम ने तुरंत उसे अपने सुरक्षाकर्मियों के हवाले कर दिया.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, डीएम चन्द्रकला का कहना है कि आरोपी युवक ने बिना उनकी इजाजत के सेल्फी लेने की कोशिश की है. यह विशाखा कानून का सरासर उल्लंघन है. किसी बाहरी आदमी को किसी महिला को देखने या घूरने का भी अधिकार नहीं. इस बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.

माफी के बाद मिली रिहाई
डीएम ने गुरुवार को इस घटना से संबंधित एक बैठक बुलाई. इसमें लड़के द्वारा सेल्फी लेने की घोर निंदा की गई. उससे पहले युवक के खिलाफ केस दर्ज करके उसे जेल भेज दिया गया था. लेकिन बाद में उसके द्वारा माफी मांगने पर उसे सशर्त रिहा कर दिया गया है.

क्या है विशाखा कानून
सुप्रीम कोर्ट ने 1997 में कार्यस्थल पर होने वाले यौन उत्पीड़न को ध्यान में रखते हुए गाइडलाइंस बनाई थी. इसके तहत अनुशासनात्मक से लेकर कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. इसके दायरे में छेड़छाड़, सेक्सुअल फेवर, महिला सहकर्मी से आपत्तिजनक व्यवहार करना आता है.

कौन हैं बी. चन्द्रकला
बुलंदशहर की वर्तमान डीएम बी. चन्द्रकला यूपी का काडर की आईएएस अफसर हैं. वह अपने कामगाज के तरीकों की वजह से सुर्खियों में रहती हैं. उनकी छवि एक ईमानदार अफसर की है. इससे पहले एक ठेकेदार पर उनके गुस्से का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.

Advertisement
Advertisement