scorecardresearch
 

वाराणसी: SSP ऑफिस के बाहर नाबालिग रेप पीड़िता ने मां-बाप के साथ खाया जहर, हालत गंभीर

वाराणसी के कैंट थाना अंतर्गत एसएसपी कार्यालय पर एक नाबालिग रेप पीड़िता ने अपने मां-बाप के साथ जहर खा लिया. आनन-फानन में तीनों को स्थानीय लोगों ने नजदीक के जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से उन तीनों को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया. अभी तीनों की हालत नाजुक बनी हुई है.

Advertisement
X
कैंट थाने के सीओ पर लगाया गंभीर आरोप (Photo- Aajtak)
कैंट थाने के सीओ पर लगाया गंभीर आरोप (Photo- Aajtak)

Advertisement

  • नाबालिग रेप पीड़िता ने परिवार वालों के साथ खाया जहर
  • पुलिस अधिकारियों पर बयान बदलने का लगाया आरोप
  • सुसाइड नोट में सीओ कैंट सहित अन्य पर आरोप लगाया

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक नाबालिग रेप पीड़िता ने अपने मां-बाप के साथ एसएसपी कार्यालय के बाहर जहर खाकर जान देने की कोशिश की। उसने पुलिस अधिकारियों पर बयान बदलने का आरोप लगाया.

वाराणसी के कैंट थाना अंतर्गत जिला मुख्यालय परिसर स्थित एसएसपी कार्यालय पर एक नाबालिग रेप पीड़िता ने अपने मां-बाप के साथ जहर खा लिया. आनन-फानन में तीनों को स्थानीय लोगों ने नजदीक के जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से उन तीनों को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया. अभी तीनों की हालत नाजुक बनी हुई है.

पुलिस ने सारी घटना को किसी साजिश का हिस्सा बताया है. पुलिस का कहना है कि पहले ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है. वहीं, घटनास्थल से मिले सुसाइड नोट में अपनी मौत के लिए सीओ कैंट, इंस्पेक्टर कैंट सहित पहड़िया चौकी प्रभारी को दोषी बताया है. पीड़िता के मुताबिक, इन लोगों ने उन पर बयान बदलने का दबाव बनाया था.

Advertisement

लगा रहा था इंसाफ की गुहार

जानकारी के मुताबिक, पीड़ित परिवार पिछले दो महीने से पुलिस अधिकारियों के दफ्तर में इंसाफ की गुहार लगा रहा था और आखिरकार उसने एसएसपी कार्यालय के बाहर जहर खाकर अपनी जान देने का फैसला लिया. जहर खाने वालों में रेप पीड़िता, उसके पिता मां शामिल हैं. दरअसल, रेलवे में टिकट कलेक्टर आरोपी पर पीड़िता ने कुछ महीने पहले हीरोइन बनाने के नाम पर मुंबई ले जाकर बेच देने और रेप का आरोप लगाया था. इस दौरान पीड़िता को खोजने निकले उसके भाई की भी मौत हो गई और उसका शव गंगा किनारे पड़ा मिला था. इसके बाद से ही परिवार बेटे की मौत को हत्या बताकर इंसाफ की गुहार लगा रहा था.

'बेटे की हत्या हुई, पुलिस नहीं सुनी'

पीड़िता के पिता ने बताया कि क्षेत्राधिकारी कैंट और इंस्पेक्टर कैंट केस वापस ले रहे हैं, इसलिए उनके परिवार ने जहर खाने का फैसला लिया है. उन्हें बताया कि उनके बेटे की हत्या हुई है, इसको कोई मानने को तैयार नहीं है. लड़की के परिजन बताते हैं कि लड़की को कुछ लोग बहला-फुसलाकर मुंबई ले गए थे. उसका पता लगाने निकले उसके भाई की भी मौत हो गई. इन सारी बातों की शिकायत के लिए पूरा परिवार महीनों से अधिकारियों और मंत्रियों के साथ महिला आयोग तक फरियाद लगाया था, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद, उन्होंने सल्फास या चूहा मारने की दवा खा ली।

Advertisement

पुलिस को दिख रही साजिश

एसएसपी वाराणसी ने बताया कि एक बार पहले भी किशोरी घर से जा चुकी है और लड़की ने अपने बयान में किसी को आरोपी नहीं बनाया. इसके बाद भी लड़की एक दो बार और भी घर से गायब हुई और उसमें भी लड़की ने बयान नहीं दिया और जांच करने पर उसके एक बॉयफ्रेंड की बात पता चली, जिसके बाद पूछताछ हुई और लड़की के बयान न देने के चलते एक बार फिर से फाइनल रिपोर्ट पुलिस को लगानी पड़ी.

एसएसपी ने बताया कि इसके बाद एक एफआईआर लड़की की ओर से दर्ज कराया गया. उस वक्त लड़की मुंबई में थी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इम्मोरल ट्रैफिकिंग के मामले में तीन आरोपियों में से दो को अरेस्ट कर लिया था, जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कलेक्ट किए. इस मामले में आरोपी टीटी पहले ही जेल जा चुका है. उसने भी कई आला अधिकारियों के यहां खुद को पीड़ित बताते हुए प्रार्थना पत्र दिया था, जिसमें लड़की पक्ष पर ब्लैक मेलिंग का आरोप लगाया था.

एसएसपी ने आगे बताया कि पुलिस ने अपनी जांच में यह पाया कि आरोपी टीटी ने लड़की को मुंबई पहुंचाया था और उसके रुकने की व्यवस्था कराई थी. चूंकि लड़की नाबालिग थी, इसलिए टीटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. पुलिस ने बताया कि जब आरोपी गिरफ्तार हो चुका है, तो पूरा नोट लिखकर आत्महत्या की कोशिश करने का मतलब है कि इनको प्रेरित किया गया है. पुलिस के मुताबिक जिसने भी इस घटना के लिए प्रेरित किया होगा, उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

एसएसपी के मुताबिक, लड़की ने खुद मजिस्ट्रेट के सामने बयान दिया है और जांच पर किसी तरह का कोई सवाल नहीं उठाया है. अगर जांच में कोई कमी होती तो बात सामने आ गई होती. पुलिस का कहना है कि इस मामले में एक और आरोपी है जिसे पुलिस गैर जमानती वारंट भी जारी कर रही है और जिसने हाईकोर्ट में एंटीसिपेटरी बेल के लिए अप्लाई किया है. एसएसपी के मुताबिक, प्री प्लानिंग के तहत घटना को अंजाम दिया गया है.

Advertisement
Advertisement