राजस्थान के सीकर जिले में गैंगस्टर राजू ठेठ समेत दो लोगों की गैंगवार के दौरान हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस मामले में रविवार को एक नाबालिग सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के विरोध में जाट समाज के संगठन तेज सेना के आह्वान पर रविवार को सीकर में बाजार बंद रहे. वहीं मृतक किसान के लिए मुआवजा और ठेठ के परिवार को सुरक्षा की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन अभी भी जारी है. रविवार शाम को प्रदर्शन के दौरान लोग आक्रोशित नजर आए. प्रदर्शनकारियों और पुलिस में थोड़ी नोंकझोक भी नजर आई. लोगों ने पुलिस बैरिकेडिंग तोड़ दी.
#WATCH | Protest against the recent shootout turned violent as protestors slammed barriers in Sikar, Raj
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) December 4, 2022
MP Hanuman Beniwal seen during the protest.
Protestors are demanding security for family of Raju Thehat & govt job& financial help for deceased civilian Tarachand's family pic.twitter.com/cZjk0wS7kF
दरअसल, सीकर में जिला अस्पताल की मोर्चरी के बाहर ठेठ और मृतक किसान ताराचंद के परिजन व रिश्तेदार धरने पर बैठे हैं. नागौर के लाडनू से कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर भी शनिवार से धरने पर मौजूद हैं, जबकि नागौर के सांसद (आरएलपी) हनुमान बेनीवाल और सीकर के सांसद (भाजपा) स्वामी सुमेधानंद भी रविवार को घटनास्थल पर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की.
भाकर और बेनीवाल ने मांगों को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारियों से बातचीत की लेकिन बैठक विफल रही. जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने जिला कलेक्टर के आवास की ओर मार्च करना शुरू कर दिया. हालांकि, उन्हें पुलिस ने रोक लिया.
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि इस मुद्दे को सुलझाने के लिए दोबारा बातचीत की गई है. स्थिति को देखते हुए कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की अतिरिक्त तैनाती की गई है. न्यूज एजेंसी के मुताबिक ठेठ के एक रिश्तेदार ने कहा कि ठेठ ने इस साल फरवरी में पुलिस सुरक्षा मांगी थी, क्योंकि उनकी जान को खतरा था लेकिन उनकी मांग पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. इस बीच, राजस्थान टेंट डीलर्स कमेटी ने ताराचंद कदवासरा की तीनों बेटियों की शादियों के लिए टेंट की मुफ्त व्यवस्था करने की घोषणा की है.
लॉरेंस ग्रुप के गुर्गे ने ली थी हत्या की जिम्मेदारी
बता दें कि लॉरेंस ग्रुप के हिस्ट्रीशीटर रोहित गोदारा नाम से फेसबुक आईडी से इस हत्या की जिम्मेदारी ली गई है. इसमें जिक्र किया गया है कि आनंदपाल और बलबीर बानूड़ा की हत्या का बदला लिया है. रोहित गोदारा ने लिखा है कि मैं हत्या की जिम्मेदारी लेता हूं बदला पूरा हुआ. वारदात की जिम्मेदारी लेने वाले रोहित गोदारा फिलहाल अजरबैजान से लॉरेस और गोल्डी की क्राइम कंपनी को ऑपरेट करता है, यह भारत में वांटेड है. दीपक टीनू को फ़रारी के दौरान शेल्टर और ग्रेनेड देने में रोहित का हाथ था.