scorecardresearch
 

अमेरिकी रिपोर्ट का दावा- बोको हराम से भी 'खतरनाक' हैं देश के नक्सली

हैरानी की बात ये है कि इस रिपोर्ट में खूंखार आतंकी संगठन बोको हराम को पीछे छोड़ते हुए नक्सलियों को दुनिया का तीसरा सबसे खतरनाक आतंकी संगठन बताया गया है.

Advertisement
X
बोको हराम से भी खतरनाक हैं नक्सली
बोको हराम से भी खतरनाक हैं नक्सली

Advertisement

एक अमेरिकी रिपोर्ट के अनुसार देश के नक्सली खूंखार माने जाने वाले नाइजीरिया के आतंकी संगठन बोको हराम से भी ज्यादा खतरनाक हैं. इस रिपोर्ट के अनुसार आतंकी हमलों का सामना करने वाले देशों में इराक और अफगानिस्तान के बाद अब भारत का तीसरा नंबर है.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, खतरनाक आतंकी संगठनों में पहले पायदान पर आईएस तो दूसरे पर तालिबान है. हैरानी की बात ये है कि इस रिपोर्ट में खूंखार आतंकी संगठन बोको हराम को पीछे छोड़ते हुए नक्सलियों को दुनिया का तीसरा सबसे खतरनाक आतंकी संगठन बताया गया है.

आंकड़ों के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में होने वाले आतंकी हमले बीते साल 93 प्रतिशत बढ़ गए हैं. हालांकि, भारतीय गृह मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में आतंकी गतिविधियां 54.81 प्रतिशत बढ़ी हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, दुनियाभर में होने वाले आतंकी हमलों की संख्या में साल 2015 की तुलना में इस बार 9 प्रतिशत की कमी आई है.

Advertisement

वहीं भारत से पहले आतंकी हमलों का सामना करने वाले देशों में पाकिस्तान तीसरे स्थान पर था. यूएस स्टेट डिपार्टमेंट के साथ आतंकवाद से जुड़े आंकड़ों का विश्लेषण करने वाली संस्था NCSTRT ने इस संबंध में जो आंकड़ें पेश किए हैं उसके अनुसार, आतंकी हमलों में मरने और घायल होने वालों की संख्या पाकिस्तान से ज्यादा अब भारत में है.

संस्था ने जो आंकड़े पेश किए हैं, उसमें यह भी दिया गया है कि साल 2016 में दुनियाभर में कुल 11072 आतंकवादी हमलों को अंजाम दिया गया. इनमें से भारत में 927 (16 प्रतिशत) हमले हुए. वहीं साल 2015 में भारत में यह संख्या 798 थी. इन हमलों में घायलों की संख्या 500 थी जबकि 2016 में यह बढ़कर 636 हो गई.

दूसरी तरफ पाकिस्तान में आतंकी हमलों की संख्या में 2015 के मुकाबले 2016 में 27 प्रतिशत की कमी आई है. 2015 में जहां पाकिस्तान में 1010 आतंकी हमलों को अंजाम दिया गया, वहीं 2016 में 734 आतंकी वारदातें सामने आईं हैं.

 

Advertisement
Advertisement