अमेरिका में लड़ाकू विमान की पहली महिला पायलट ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि वायु सेना में नौकरी के दौरान वायु सेना के अधिकारी ने उनसे रेप किया. फिलहाल अमेरिकी सीनेटर ने अपने सहकर्मियों को बताया कि वायुसेना में उनका शोषण और उनके साथ दुष्कर्म किया गया. सेना में यौन शोषण मामले की सुनवाई के दौरान सीनेटर मार्था मैकसैली ये सब बोल रही थीं. बता दें कि मैकसैली अमेरिकी वायुसेना कॉम्बेट में उड़ान भरने वाली पहली महिला पायलट रही हैं.
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, एरिजोना रिपब्लिकन की सीनेटर ने कहा कि उन्होंने दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई थी क्योंकि वो शर्मिंदा और घबराई हुई थीं. उन्हें सिस्टम पर भी संदेह था.उन्होंने कहा, 'एक मामले में मुझे शिकार बनाया गया और एक वरिष्ठ अधिकारी ने मेरे साथ बलात्कार किया. उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद उन्होंने सेना छोड़ने का फैसला किया था.'
हाल के आंकड़ों के हिसाब से देखें तो अमेरिकी सेना में यौन शोषण की शिकायतों में वर्ष 2017 में करीब 10 फीसदी बढ़ोत्तरी हुई है. मैकसैली ने सीनेट सशस्त्र सेवा उपसमिति से बुधवार को कहा कि मैं कई सालों तक चुप रही लेकिन जैसे-जैसे वक्त बीतता गया, सेना स्कैंडलों में फंसती गई और उनकी पूरी प्रतिक्रिया अनुचित रही. उन्होंने कहा कि मुझे महसूस हुआ कि लोगों को बताने की जरूरत है कि मैं भी पीड़ित रही हूं.
52 वर्षीय मार्था मैकसैली लड़ाकू विमान उड़ाने वाली अमेरिका की महिला पायलट हैं. उन्होंने वायु सेना में 26 साल तक सेवा दी. फिलहाल वह अमेरिका के एरिजोना से रिपब्लिकन सीनेटर हैं.