सीरिया में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) के खिलाफ लड़ाई में कुर्दिश लड़ाकों की मदद के लिए गुरुवार को 50 अमेरिकी सैनिक सीरिया पहुंच गए. अमेरिकी सैनिकों ने तुर्की के रास्ते मुर्शीद बिनार सीमा से सीरिया में प्रवेश कर लिया.
इनमें से कुछ सैनिक कुर्दिशों के कब्जे वाले अलेप्पो प्रांत के सुदूरवर्ती उत्तरी इलाके में स्थित शहर आयन अल-अरब पहुंच गए. अन्य अमेरिकी सैनिक पूर्वोत्तर प्रांत हसाकाह के कुर्दिश कब्जे वाले इलाकों में चले गए हैं. इसे पहली बार सीरिया में अमेरिका की घोषित उपस्थिति के रूप में देखा जा रहा है.
बताते चलें कि पिछले महीने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने सीरिया में पहली बार आईएस के खिलाफ खुली लड़ाई के लिए दर्जनों अमेरिकी सैनिकों को तैनात किए जाने की घोषणा की थी. अमेरिकी सैनिक कुर्दिश बलों के बीच समन्वय स्थापित करने में मददगार होंगे.