अमेरिकी खुफिया एजेंसी एफबीआई की टॉप 10 मोस्टवांटेड लिस्ट में एक भारतीय का नाम शामिल हो गया है. उस भारतीय युवक ने वर्ष 2015 में अपनी पत्नी की बेहरमी से हत्या कर दी थी. तभी से पुलिस उसकी तलाश में जुटी है. लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है. FBI ने उसके सिर पर एक लाख डॉलर का इनाम रखा है.
दरअसल, मामला अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी का है. जांच अधिकारी जॉनथन शॉफर के मुताबिक, 26 वर्षीय आरोपी भद्रेश कुमार चेतनभाई पटेल वीजा खत्म हो जाने के बावजूद अपनी 21 वर्षीय पत्नी पलक के साथ अमेरिका में रहता था. पटेल को आखिरी बार नेवार्क पेन स्टेशन के पास एक होटल पर देखा गया था.
पुलिस के मुताबिक, वॉशिंगटन डीसी के हनोवर में पटेल के रिश्तेदार की बेकरी शॉप थी. जिसमें वो दोनों रात में काम किया करते थे. वीजा खत्म होने के बाद भद्रेश की पत्नी पलक भारत आना चाहती थी. लेकिन आरोपी भद्रेश अपनी बीवी के भारत जाने के खिलाफ था. रोज की तरह 12 अप्रैल, 2015 को भी दोनों बेकरी शॉप गए थे.
लेकिन देर रात पटेल ने शॉप में ही अपनी बीवी की हत्या कर दी थी. तभी से वह फरार चल रहा है. हत्या का खुलासा तह हुआ था, जब शॉप में ग्राहकों के ऑर्डर लेने के लिए काफी देर तक कोई नहीं आया था. ग्राहकों ने ही इस बात की जानकारी काउंटी पुलिस विभाग को दी थी.
सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बेकरी शॉप से भद्रेश की पत्नी पलक का शव बरामद किया था. पुलिस ने पटेल के खिलाफ पत्नी की हत्या और फरार हो जाने के संबंध में मामला दर्ज किया था.
जब काफी दिनों तक उसका कोई सुराग नहीं मिला तो पुलिस ने यह मामला खुफिया एजेंसी एफबीआई के हवाले कर दिया था. जो अब इस मामले की जांच कर रही है. एफबीआई के हाथ अभी भी खाली हैं. एफबीआई ने टॉप 10 मोस्ट वांटेड लिस्ट में पटेल का नाम भी शामिल कर दिया है.