scorecardresearch
 

यूपी: खालिस्तानी आतंकियों का हथियार सप्लायर गिरफ्तार, RSS कार्यकर्ता की हत्या में था शामिल

उत्तर प्रदेश एटीएस ने हापुड़ से जावेद नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है. जावेद ही खालिस्तानी आतंकियों को हथियार सप्लाई किया करता था.

Advertisement
X
जावेद
जावेद

Advertisement

  • हापुड़ से हथियार सप्लायर गिरफ्तार
  • जावेद नाम का शख्स हुआ गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश पुलिस के हाथों एक बड़ी कामयाबी लगी है. उत्तर प्रदेश पुलिस ने पंजाब पुलिस से वांटेड खालिस्तानी आतंकियों के हथियार सप्लायर को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें: पंजाब पुलिस और यूपी एटीएस ने मेरठ से वांटेड आतंकी को किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश एटीएस ने हापुड़ से जावेद नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है. जावेद ही खालिस्तानी आतंकियों को हथियार सप्लाई किया करता था. उत्तर प्रदेश एटीएस ने हापुड़ में कई घंटों की कार्रवाई के बाद जावेद को पकड़ा है. एटीएस के छापे से हापुड़ में हड़कंप मच गया. वहीं जावेद बचने के लिए मार्बल के गोदाम में छिप गया था.

जावेद ने पूछताछ में बताया, 'साल 2016 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के पंजाब प्रान्त के उप प्रमुख रिटायर ब्रिगेडियर जगदीश कुमार की हत्या में शामिल खालिस्तानी आतंकी धरमिंदर को हथियार सप्लाई किए थे.' जगदीश कुमार की हत्या की जांच NIA कर रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: पंजाब: गैंगस्टर बलजिंदर 6 साथियों के साथ गिरफ्तार, पाकिस्तान से जुड़े हैं तार

घटना थाना देहात क्षेत्र के गढ़ रोड से सामने आई. हालांकि जावेद को अब पुलिस गिरफ्तार कर ले जा चुकी है. फिलहाल जावेद से पूछताछ की जा रही है. साथ ही गिरफ्तारी के बाद एटीएस की टीम मेरठ में छापेमारी कर रही है. दरअसल, खालिस्तानी आतंकियों का हथियार सप्लायर जावेद मेरठ का रहने वाला है.

पूछताछ में खुलासा

बता दें कि पंजाब पुलिस ने खालिस्तानी आतंकियों को पकड़ा था. आतंकियों ने पूछताछ में खुलासा हुआ था कि मेरठ के रहने वाला जावेद हथियार सप्लाई करता है. जिसके बाद उत्तर प्रदेश एटीएस ने जावेद को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
Advertisement