मृतक के भाई ने बताया कि विवाद का कोई कारण नहीं था. अचानक गांव के दो शराबी नशे की हालत में घर के बाहर झगड़ रहे थे. शोर सुनकर बाहर निकले हमारे भाई को उन लोगों ने अवैध असलहे से गोली मार दी.
पूरा मामला बांदा जनपद के पैलानी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले निवाइच गांव का बताया जा रहा है. आरोप है कि गांव के ही रहने वाले दबंग प्रवृत्ति के युवकों ने एक वृद्ध को गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई है.
रिपोर्ट के मुताबिक गांव के दो युवकों पर आरोप है कि सोमवार को शराब की दुकान खुलने के बाद देर शाम शराब के नशे में धुत होकर उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया है.
बाद में घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अपर एसपी एल बी के पाल ने बताया कि घटना की एफआईआर दर्ज कर ली गई है और जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.